अगर आप गर्मियों के मौसम में भारत से बाहर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो ये लेख आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है. अपने इस लेख में हम आपको भारत के नजदीकी खूबसूरत देशों के बारे में बताएंगे जहां आपको घूमने में बहुत आनंद आएगा. चलिए आपको उन देशों के बारे में बता देते हैं.

यह भी पढ़ेंः सिर्फ 1000 रुपये में घूम सकते हैं भारत की ये बेहद खूबसूरत जगहें, इनके बारे में जानिए

4 घंटे से पहले पहुंच जाएंगे नेपाल

आपकी जानकारी के लिए बता दें भारत से नेपाल (Nepal) जाने की हवाई यात्रा बहुत ही ज्यादा सस्ती है. यहां पर आप अपने दोस्तों परिवार या साथी के साथ घूमने के लिए जा सकते हैं. भारत से फ्लाइट लेकर आप नेपाल 1 घंटा 40 मिनट में पहुंच सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः केदारनाथ की यात्रा करना है तो अभी से कर लें बुकिंग, जानें कब खुलेगा मंदिर का कपाट

बर्फ से ढके पहाड़ों को देखने के लिए जाएं भूटान

भूटान  (Bhutan) दुनिया के सबसे खुशहाल देशों में गिना जाता है. आप यहां पर बर्फ से ढके पहाड़ों और यहां के मठों को देख सकते हैं. ये देश बहुत ही ज्यादा सुंदर है. आप भारत से फ्लाइट लेकर यहां सिर्फ 2 घंटे 20 मिनट में पहुंच सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः दिल्ली की ये दो जगह नहीं देखी तो फिर क्या देखा, इस वीकेंड बनाए ट्रैवल प्लान

थाईलैंड पहुंचना भी बहुत आसान

थाईलैंड (Thailand) सबसे लोकप्रिय इंटरनेशनल डेस्टिनेशन में से एक बन चुका है. अगर आप कभी थाईलैंड आने का प्लान बनाते हैं तो आपको बता दें कि आपको यहां शानदार महल और मंदिरों को जरूर देखना चाहिए. ये देश भी बहुत ही ज्यादा खूबसूरत है.

यह भी पढ़ें: जहां लक्ष्मण ने रस्सियों के सहारे पार की थी गंगा, वहां आज लगता है सैलानियों का मेला, आप गए हैं क्या

समय निकालकर दुबई जरूर जाएं

आप भारत से फ्लाइट पकड़कर 4 घंटों में दुबई (Dubai) पहुंच सकते हैं. बुर्ज खलीफा को भला कौन नहीं जानता है. ये दुनियाभर में फेमस है. यहां के रेगिस्तान में आप सफारी का मजा उठा सकते हैं. इसके अलावा बीचेस पर सर्फिंग कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: चमत्कार! भारत में मिली सबसे बड़ी गुफा, अंदर शिवलिंग का नजारा दंग करने वाला

सिर्फ 4 घंटे में भारत से पहुंचे मालदीव

हमारे देश के अधिकतर लोग मालदीव जाना भी बहुत पसंद करते हैं. मालदीव खाने के शौकीनों के लिए भी स्वर्ग माना जाता है. इसके अलावा यहां खूबसूरत बीचेस भी हैं, जहां लोग अपने पार्टनर, दोस्तों, परिवार के साथ समय बिताना पसंद करते हैं. आप भारत से फ्लाइट लेकर मालदीव सिर्फ 4 घंटे में पहुंच सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः मात्र 7 हजार में इन खूबसूरत जगहों की कर सकते हैं सैर, तुरंत बना लें प्लान