WI vs NEP Dream11 Prediction: जिम्बाब्वे में खेले जा रहे आईसीसी विश्व कप क्वालीफायर मुकाबले जोरों पर हैं. इस बीच, टूर्नामेंट के 9वें मैच में गुरुवार, 22 जून को वेस्टइंडीज का सामना नेपाल से होगा. यह मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे में खेला जाएगा. वेस्टइंडीज ने अपने पहले मैच में यूएसए को हराया था और वह अपना दूसरा मैच भी जीतना चाहेगी. दूसरी ओर, जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले गेम में नेपाल को हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन उसने अपने दूसरे गेम में यूएसए को हराकर अच्छी वापसी की. ऐसे में दोनों टीमों के बीच अच्छा मुकाबला देखने को मिल सकता है. आइए जानते हैं इस मैच की ड्रीम11 प्रेडिक्शन के बारे में.
यह भी पढ़ें: Ashes Series History: क्रिकेट की 140 साल पुरानी सीरीज का क्या है इतिहास? खेला जा रहा 73वां सीजन
WI vs NEP Dream11 Prediction
कप्तान: शाई होप
उप कप्तान: जेसन होल्डर
विकेटकीपर: निकोलस पूरन
बल्लेबाज: जॉनसन चार्ल्स, ब्रैंडन किंग, कुशाल भुरटेल, रोहित पौडेल
ऑलराउंडर: काइल मेयर्स, रोस्टन चेज़
गेंदबाज: अल्जारी जोसेफ, अकील होसेन
यह भी पढ़ें: Most Wickets In Ashes: एशेज के इतिहास में किस गेंदबाज ने लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट, देखें लिस्ट
Harare Sports Club Pitch Report
हरारे स्पोर्ट्स क्लब के मैच आम तौर पर बल्लेबाजों के पक्ष में होते हैं, हालांकि मैच के दौरान गेंदबाजों को भी कुछ सहायता मिलती है. तेज गेंदबाजों को नई गेंद से सतह से अच्छी उछाल मिलने की उम्मीद है और गेंदबाजों को मैच की शुरुआत में नई गेंद से स्विंग भी मिल सकती है. मैच के साथ पिच थोड़ी धीमी हो सकती है और धीमी गेंदबाजी से बल्लेबाज परेशान हो सकते हैं. इस पिच पर स्पिनर्स की अहम भूमिका होगी.
इस साल इस वेन्यू पर खेले गए पांच पूर्ण एकदिवसीय मैचों में औसत स्कोर 268.5 रहा है, जिसमें बल्ले और गेंद के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली है.
यह भी पढ़ें: World Cup Records: क्रिकेट के इतिहास में किस टीम ने कब और कितना वर्ल्ड कप जीता है, जानिए पूरी डिटेल
दोनों टीमों का स्क्वाड
वेस्टइंडीज की टीम: शाई होप (कप्तान), रोवमैन पॉवेल, शमर ब्रूक्स, ब्रैंडन किंग, केसी कार्टी, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन, रोमारियो शेफर्ड रोस्टन चेज़, काइल मेयर्स, जेसन होल्डर, कीमो पॉल, अकील होसेन, अल्ज़ारी जोसेफ, यानिक कारिया.
नेपाल की टीम: रोहित पौडेल (कप्तान), कुशल भुरटेल, आसिफ शेख, ज्ञानेंद्र मल्ला, कुशाल मल्ला, आरिफ शेख, दीपेंद्र सिंह ऐरी, गुलसन झा, सोमपाल कामी, करण केसी, संदीप लामिछाने, भीम शर्की, ललित राजबंशी, प्रतीश जीसी, अर्जुन सऊद, किशोर महतो.