सभी लोग अपने ओंठ यानी लिप्स को हमेशा आकर्षक रखना चाहते हैं. कुछ लोगों के लिप्स तो काफी खुबसूरत होते हैं लेकिन कुछ लोगों के साथ लिप्स से संबंधित समस्याएं होती है जिस पर दाग दिखते हैं. लिप हाइपरपिगमेंटेशन एक कॉमन समस्या है खासतौर पर ऐसे लोगों के लिए जो रेगुलर स्मोकिंग करते हैं. इसके अलावा भी होठों पर होने वाली झाइयां इसके कारण हो सकते हैं. जैसे सूरज की हानिकारक यूवी रेज ,बॉडी में पोषक तत्वों की कमी, होठों पर अनेक तरह के केमिकल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल, हाइपरपिगमेंटेशन का मुख्य कारण हो सकता है. होंठों पर अनेक तरह के लिप बाम और लिपस्टिक का रेगुलर रूप से इस्तेमाल करने से भी होंठ काले हो जाते हैं. होठों पर होने वाली झाइयों को कम करने के लिए आप इन आसान टिप्स को अपनाकर अपने होठों को मुलायम और गुलाबी बना सकते हैं.

यह भी पढ़ें: विटामिन, मिनरल्स से भरपूर है हरी मेथी, सर्दियों में मिलने वाले इस साग के हैं कई फायदे

1. सनब्लॉक क्रीम का करें इस्तेमाल

हाइपरपिगमेंटेशन को कम करने के लिए आपको सबसे पहले स्मोकिंग बंद करना होगा, यह होंठ काले होने का मुख्य कारण है. साथ ही आप चाहे तो अपने होठों पर सनब्लॉक क्रीम का भी इस्तेमाल कर सकते हैं इससे सूरज की हानिकारक किरणों के कारण पिगमेंटेशन की समस्या को कम किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: एक गिलास गर्म पानी से करें दिन की शुरुआत, मिलेंगे अनगिनत फायदे

2. लेजर थेरेपी करें इस्तेमाल

स्किन केयर रूटीन में एंटीपिगमेंटेशन एक्टिव प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं. जैसे रेटिनोल या कोजिक एसिड जो हाइपरपिगमेंटेशन को होने से रोकता है. इसका इस्तेमाल रात में सोने से पहले करें। इसके अलावा पिगमिंटेशन को कम करने के लिए आप लेजर थेरेपी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: विटामिन, मिनरल्स से भरपूर है हरी मेथी, सर्दियों में मिलने वाले इस साग के हैं कई फायदे

 3. ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल

हाइपरपिगमेंटेशन को कम करने के लिए सबसे बेस्ट होम रिमेडी है ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल. अगर आप इसे अपने होठों पर लगाते हैं तो इससे होंठ लंबे समय तक मॉइश्चराइज रहते हैं. आप ऑलिव ऑयल को रात में सोने से पहले होठों पर लगाकर छोड़ दें. यह स्किन के कलर को कम करने में मदद करता है और इससे लिप्स सॉफ्ट भी होते हैं.

यह भी पढ़ें: फ्रिज में खाना रखने से पहले बरतें यह सावधानियां, नहीं बिगड़ेगा खाने का स्वाद

4. नारियल तेल का इस्तेमाल

इसमें न्यूट्रिशन आशिक मात्रा में पाए जाते हैं. जो डार्कलिप्सको ब्राइटन बनाने में मदद करते हैं. नारियल तेल को लिप बाम के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

5. एलोवेरा का इस्तेमाल

एलोवेरा त्वचा और बालों के साथ साथ हमारे स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक माना जाता है. इसके लिए आप एलोवेरा जेल को डायरेक्ट प्लांट से तोड़कर अपने होंठों पर लगाएं इसके रेगुलर इस्तेमाल से होंठ हेल्दी और सॉफ्ट बनते हैं.

यह भी पढ़ें: क्या आपने नारी के साग का सेवन किया है अगर नहीं, तो जानें इसके फायदे 

डिस्क्लेमर: ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह लें.