अंडा स्वास्थ्य के लिए अधिक फायदेमंद होता है. यह विटामिन और मिनरल्स से भरपूर होता है. डॉक्टर भी रोजाना एक अंडा खाने की सलाह देते हैं. अंडा प्रोटीन का काफी अच्छा सोर्स है. यह मासंपेशियों को मजबूत बनाता है. अंडे में प्रोटीन के साथ कैल्शियम, विटामिन-बी, बायोटिन, रिबोफ्लाविन, थियामिन और सेलेनियम भी मौजूद होता है, जो शरीर को कई तरह की समस्याओं से दूर रखने में मदद करते हैं. अंडा शरीर में एनर्जी के साथ-साथ इम्यूनिटी को भी ठीक रखता है. लेकिन बहुत कम लोगों को पता होगा कि अंडे का कुछ खास चीजों के साथ कॉम्बिनेशन सेहत के लिए बहुत नुकसानदायक हो सकता है. हम आपको बताएंगे कि ऐसी कौन सी चीज है, जिनके साथ अंडा नहीं खाना चाहिए.

यह भी पढ़ें: चेहरे से ब्लैकहेड्स हटाने के लिए अपनाएं ये 5 घरेलू नुस्खे, जानें तरीका

1.चीनी और अंडा

यदि आप शुगर के साथ अंडे ट्राई करने के बारे में सोच रहे हैं तो इसके सेहत पर कौन से साइड इफेक्ट्स होंगे वो भी जान लीजिए. इन दोनों चीजों से निकलने वाला अमीनो एसिड कॉम्बिनेशन के बाद शरीर के लिए टॉक्सिक बना जाता है और खून में थक्के जमने की वजह बन सकती है.

यह भी पढ़ें: आंखों की तमाम समस्याओं को दूर कर सकता है एलोवेरा जूस, जानें बनाने का तरीका

2.अंडा और चाय

अधिकतर लोग सुबह के ब्रेकफास्ट में अंडे के साथ चाय पीना पसंद करते हैं. अगर आप ऐसा करते है तो आपके शरीर पर बुरा असर पड़ सकता है. आपको जानकारी के लिए बता दें कि अंडे का चाय के साथ सेवन करने से आपको कब्ज की समस्या पैदा हो सकती है.

यह भी पढ़ें: डायबिटीज के मरीजों को खाने में लेनी चाहिए ये 3 तरह की दालें, होंगे कई फायदे

3.अंडा और सोया मिल्क

दूध पीने से हमारी सेहत बढ़िया रहती है. लेकिन कि आपको पता है कि अगर आप सोया मिल्क का सेवन करते हैं. तो इसके साथ कभी भी अंडे को नहीं खाना चाहिए. ऐसा करने से आपकी सेहत को नुकसान पहुंच सकता है. अंडे के साथ सोया मिल्क पीने से शरीर में प्रोटीन की अवोषण प्रक्रिया (एब्जॉर्प्शन प्रोसेस) बाधित होती है.

यह भी पढ़ें: Weight Loss के लिए फायदेमंद है लौकी-चने की दाल की सब्जी, जानें 4 बड़े फायदे

4.अंडा खाने और केला 

अंडा खाने के तुरंत बाद कभी केला नहीं खाना चाहिए. ऐसा करने से आपको कब्ज, गैस और आंत से सम्बंधित परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

5.दूध की चीजें और अंडा

कई और भी चीजें हैं जिनके साथ कभी अंडा नहीं खाना चाहिए. आपको जानकारी के लिए बता दें कि खरबूजे के साथ भूलकर भी अंडे का सेवन न करें. इसके अलावा आप चीज़, बीन्स, दूध इससे बनी किसी भी चीज के साथ अंडा खाने से बचना चाहिए.

(नोट: ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह जरूर लें.)

यह भी पढ़ें: गर्मी में जरूर ट्राई करें रुह आफजा से बनी ये 3 चीजें, रहेंगे तरोताजा