स्किन को ग्लोइंग और हेल्दी बनाने के लिए हम कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स अपनाते हैं, लेकिन क्या इनसे कोई फायदा मिलता है? अगर नहीं, तो आपको घरेलू नुस्खे अपनाने चाहिए, जिनसे स्किन को कोई नुकसान नहीं होता है. नेचुरल इंग्रीडिएंट्स स्किन के लिए काफी बेहतर होते हैं और यह डेड स्किन सेल्स और ब्लैकहेड्स को रिमूव करने में मदद करते हैं. आइए हम आपको ऐसे घरेलू नुस्खे बताते हैं, जो आपके ब्लैकहेड्स हटाने में मदद करेंगे.

अंडा

एक कटोरी में अंडे की सफेदी लें और उसमें एक चम्मच शहद मिला लें. अब इस मिश्रण को ब्लैकहेड्स वाली जगह पर लगाएं और 15-20 मिनट सूखने दें. आखिर में गुन-गुने पानी से चेहरा धो दें.

यह भी पढ़ें: सन डैमेज से स्किन को बचाने के लिए फायदेमंद है ये खास ऑयल, मिलेंगे 5 फायदे

बेकिंग सोडा

एक चम्मच बेकिंग सोडा (Baking soda) में दो चम्मच पानी मिलाकर पेस्ट बना लें और ब्लैकहेड्स पर लगाएं. 10-15 मिनट रखने के बाद धो लें. यह स्किन से डर्ड और ब्लैकहेड्स को रिमूव करने में मदद करता है.

ग्रीन टी है कारगर

ग्रीन टी में एंटी-ऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो स्किन के लिए काफी कारगर हैं. एक चम्मच ग्रीन टी (Green Tea) की पत्तियों को लें और पानी के साथ मिलाकर पेस्ट तैयार करें. इस मिश्रण को चेहरे पर लगाने के 20 मिनट बाद हल्के गर्म पानी से धो लें.

यह भी पढ़ें: इन संकेतों से समझ जाएं कि आपका लिवर नहीं है बेहतर, कभी न करें नजरअंदाज

हल्दी है फायदेमंद

हल्दी में एंटी-ऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं, अगर आप इसे चेहरे पर लगाते हैं तो स्किन ग्लोइंग हो जाती है. ब्लैकहेड्स को हटाने के लिए आप हल्दी में थोड़ा-सा दूध मिला सकते हैं और उसे चेहरे से लगा सकते हैं, ऐसा करने से स्किन के डेड सेल्स बाहर आ जाएंगे.

यह भी पढ़ें: अब सिर्फ 5 मिनट में घर से भागेंगे मक्खी-मच्छर, अपनाएं ये कारगर उपाय

नींबू

अगर नींबू में दही मिलाकर चेहरे से लगाते हैं, तो स्किन ग्लोइंग होने के साथ-साथ कोमल बन जाती है. इसके अलावा, नींबू से चेहरे की टैनिंग खत्म होती है और स्किन के ब्लैकहेड्स खत्म होते हैं.

यह भी पढ़ें: सोने से पहले भूलकर भी न खाएं ये 5 फल, कई बीमारियों का बढ़ा देते हैं खतरा

(नोट: ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह जरूर लें.)