Christmas 2022 Decoration In Hindi: क्रिसमस के पर्व को भगवान ईसा मसीहा के जन्मदिवस के रूप में सद्भाव और प्रेम से विश्वभर में मनाया जाता है. क्रिसमस को बड़ा दिन भी कहा जाता है. ईसाई धर्म (Christian Religion)के लोगों के लिए क्रिसमस का पर्व सबसे बड़ा त्योहार है. इस दिन लोग अपनी फैमिली और दोस्तों के साथ डिनर पार्टी का प्लान करते हैं या फिर लोग बाहर जाकर भी इस त्योहार (Christmas Festival) को धूम-धाम के मनाते हैं. क्रिसमस पर लोग अपने घरों को बहुत सुंदर तरीके से सजाते हैं. क्रिसमस पर लाइट्स, रंग और हल्की ठंड का एक अलग मजा होता है. इस आर्टिकल में हम आपको क्रिसमस पर कुछ घर को सजाने के लिए कुछ आइडिया शेयर करेंगे, जो सजावट के वक्त आपके बहुत काम आएंगे.

यह भी पढ़ें: Christmas 2022 पर WhatsApp, इंस्टाग्राम पर कैसे भेजें स्टिकर्स? जानें आसान तरीका

क्रिसमस के लिए कैसे सजाएं घर

1. क्रिसमस ट्री

क्रिसमस पर आप एक कॉर्नर पर स्नोमैन सजाने के बाद दूसरे कॉर्नर पर क्रिसमस ट्री को रख दें. इसको आप कुछ अलग तरीके से भी सजा सकते हैं. क्रिसमस ट्री से सजाया गया कॉर्नर आपका फोटो बूथ भी बन सकता है.

2. लाइट्स

क्रिसमस का रंग हरा और लाल है. आप इन दोनों रंग की लाइट्स से रूम, सोफे, क्रिसमस ट्री समेत घर के बाकि एरिया की सजावट करें. घर को लाइट्स से सजाने से आपका घर बेहद सुंदर दिखने लगेगा. क्रिसमस स्पेशल लाइट्स भी लगाई जा सकती हैं.

यह भी पढ़ें: क्रिसमस को बनाना है स्पेशल तो बनाएं स्वादिष्ट Banana Bread, जानें बेहद सरल रेसिपी

3. गिफ्ट

क्रिसमस के अवसर पर मनचाहे गिफ्ट मिलने का रिवाज है. ऐसे में घर की सजावट में रखे गए गिफ्ट बॉक्स बहुत अच्छे लगते हैं. आप खाली बॉक्स को गिफ्ट पेपर से पैक करें और उन्हें अपनी सजावट में रखें. ये शानदार लगेंगे.

यह भी पढ़ें: Christmas 2022 Trip Ideas: क्रिसमस पर घूमे देश की ये 4 जगह, यादगार बन जाएगी आपकी यात्रा

4. स्नोमैन

क्रिसमस के खास मौके पर लिविंग रूम के एक कोने को सजाने के लिए आप स्नोमैन बना सकते हैं. इसको बनाने के लिए एक छोटी और एक बड़ी बॉल लें. दोनों बॉल को सही से चिपका दें. इसके बाद रूई की सहायता से इसे कवर करें. एक लाल रंग के पेपर से टॉपी, मौजे, मफ्लर और हौंठ बनाएं.काले से आंखें और हाथ फिर कलर की सहायता से गाल को पिंक करें। स्नोमैन तैयार है.