How to send Merry Christmas stickers on WhatsApp and Instagram: हर साल 25 दिसंबर को दुनियाभर में क्रिसमस (Christmas) मनाया जाता है. क्रिसमस के अवसर पर लोग अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को बधाई भेजते हैं, लेकिन आज के समय में प्लेन टेक्स्ट के जरिए बधाई देना लोगों को पसंद नहीं आता है. ऐसे में आप व्हाट्सऐप और इंस्टाग्राम (How to send Merry Christmas stickers on WhatsApp and Instagram) पर अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को स्टिकर्स के जरिए शुभकामनाएं दे सकते हैं. इस लेख में हम आपको व्हाट्सऐप और इंस्टाग्राम के जरिए स्टिकर्स भेजने का आसान तरीका बताएंगे.

यह भी पढ़ें: क्रिसमस को बनाना है स्पेशल तो बनाएं स्वादिष्ट Banana Bread, जानें बेहद सरल रेसिपी

इंस्टॉल करें क्रिसमस स्टिकर पैक

इसके लिए आपको सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा. इसके बाद वहां जाकर क्रिसमस स्टिकर्स सर्च करें. Ad वाले रिजल्ट्स को छोड़कर आप अपनी पसंद के हिसाब से किसी भी ऐप को इंस्टॉल कर सकते हैं.

ऐप इंस्टॉल करने के बाद आपको स्टिकर्स की लिस्ट नजर आ जाएगी. इस लिस्ट में टैप करने पर आपको उस एक लिस्ट के सभी स्टिकर्स दिखेंगे. इसके बाद आपको स्क्रीन के बाॅटम में Add To WhatsApp का ऑप्शन नजर आएगा. आपको यहां टैप करना होगा. टैप करते ही ये स्टिकर पैक आपके व्हाट्सऐप में जुड़ जाएगा.

यह भी पढ़ें: Christmas 2022 Trip Ideas: क्रिसमस पर घूमे देश की ये 4 जगह, यादगार बन जाएगी आपकी यात्रा

इसके बाद आपको इन स्टिकर्स को इस्तेमाल में लेने से पहले किसी व्यक्ति की चैट या ग्रुप चैट में जाना होगा. इसके बाद टेक्स्ट बार में जाकर इमोजी वाले आइकन पर टैप करें. ऐसा करने पर स्क्रीन के बाॅटम में तीसरे नंबर पर आपको स्टिकर का ऑप्शन दिखेगा.

जैसे ही आप स्टिकर वाले ऑप्शन पर जाएंगे वहां आपको Ad किए हुए स्टिकर पैक्स दिख जाएंगे. अब आप अपनी पसंद के स्टिकर को भेज सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Christmas 2022: क्रिसमस क्यों मनाया जाता है? जानें इसके पीछे की असल वजह

इंस्टाग्राम पर ऐसे भेज सकते हैं स्टिकर्स

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगर आप इंस्टाग्राम पर स्टिकर भेजना चाहते हैं तो बता दें कि इसके लिए आपको किसी चैट पर जाना होगा और उसे ओपन करना होगा. इसके बाद आपको टेक्स्ट बार में राइट साइड में तीसरा ऑप्शन स्टिकर का नजर आ जाएगा. यहां आपको क्रिसमस लिखकर सर्च करना पड़ेगा.