Christmas 2022: हर वर्ष 25 दिसंबर को क्रिश्चियन (Christian) समुदाय के लोग क्रिसमस का पर्व (Christmas Festival) अधिक धूम-धाम के साथ मनाते हैं. यह ईसाइयों का सबसे बड़ा त्योहार माना जाता है. इसी दिन भगवान ईसा मसीह का जन्म हुआ था. यही वजह है कि इसे बड़ा दिन भी कहते हैं. इस पर्व पर चॉकलेट, मिठाई, ग्रीटींग कार्ड, क्रिसमस पेड़ आदि भी पारिवारिक सदस्यों, दोस्तों, रिश्तेदार और पड़ोसियों को देने की परंपरा है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि क्रिसमस पर क्रिसमस ट्री (Christmas Tree) का भी अधिक महत्व होता है.

यह भी पढ़ें: Christmas 2022: क्रिसमस ट्री पर मोजे और घंटियां लटकाने की क्या है असल वजह? जानें

क्रिसमस ट्री को कलरफुल बॉल्स, लाइट, गिफ्ट और स्टार समेत कई चीजों से सजाया जाता है. ऐसा माना जाता है कि क्रिसमस ट्री को घर लाने और सजाने से वास्तु दोष दूर होते हैं. आइए बताते हैं क्रिसमस ट्री से कौन से वास्तु दोष दूर होते हैं.

1. क्रिसमस के अवसर पर क्रिसमस ट्री अवश्य लाएं और इस ट्री की सही तरीके से सजावट करें. माना जाता है कि क्रिसमस ट्री को सजाने से भाग्य पूरा साथ देता है. घर से किसी भी प्रकार की नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाती है.

यह भी पढ़ें: Christmas 2022: घर की इस दिशा में लगाएं क्रिसमस ट्री, जानें अन्य जरूरी बातें

2. कहा जाता है कि तिकोने आकार का क्रिसमस ट्री अग्नि का प्रतीक होता है और धरती पर अग्नि हर चीज को जीवनदान प्रदान करने के लिए मदद करती है.

3. मान्यता है कि घर में क्रिसमस ट्री लाने से जीवन से सभी तरह के तनाव दूर हो जाते हैं. घर में क्रिसमस ट्री को लाने से चिंताएं खत्म हो जाती है.

यह भी पढ़ें: Christmas Gift Ideas: इस क्रिसमस बच्चें और गर्लफ्रेंड को दे ये शानदार गिफ्ट, देखें लिस्ट

4. क्रिसमस ट्री को सही से सजाने के लिए जो स्टार लगाएं जाते हैं. वे जिंदगी से अंधेरा दूर कर करने का काम करता है और रोशनी भरने की आशा पैदा करते हैं.

5. क्रिसमस ट्री पर जो छोटा सा सेंटा क्लॉस लगा हुआ होता है वो जीवन में छोटी-छोटी चीजों से मिलने वाली खुशियों का एहसास कराने में मददगार साबित होता है.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.