सीने में उठे तेज दर्द को अक्सर लोग हार्ट अटैक समझ लेते है. लेकिन यह जरूरी नहीं की सीने में उठ रहा हर दर्द हार्ट अटैक ही हो. मानव शरीर में कई ऐसी बीमारियां होती है जिनके कारण हमें एक ही प्रकार की तकलीफ का सामना करना पड़ता है. वैसे ही लगभग एक सामान दिक्कतों वाली बीमारी है हार्ट अटैक और हार्ट बर्न.

यह भी पढ़ें : अगर आपको है भूलने की बीमारी, आज ही डाइट में शामिल में करें ये विटामिन, होगा जबरदस्त फायदा

इन दोनों ही परिस्थितियों में हमारे सीने में तेज दर्द का अनुभव होता है. ऐसे में हमारे लिए यह जानना बेहद आवश्यक है कि कौनसा दर्द हार्ट अटैक का है और हार्ट बर्न में किस तरीके का दर्द हमें परेशान करता है.

आइए पहले जानते है कि हार्ट अटैक क्या है

कोरोनरी धमनियां दिल तक खून और ऑक्सीजन पहुंचाने का काम करती है. अगर इन धमनियों में किसी प्रकार की रुकावट आ जाए तो हमारे दिल को खून और ऑक्सीजन पर्याप्त मात्रा में नहीं पहुंच पाता. जिसके कारण दिल को धड़कने के लिए ज्यादा जोर लगाना पड़ता है. इसी कारण दिल तेजी से धड़कता है और दिल का दौरा पड़ जाता है. इससे व्यक्ति की मौत भी हो सकती है.

यह भी पढ़ें : खाली पेट 2 भीगे हुए अखरोट हैं रामबाण, बीमारियां होंगी दूर और मिलेंगे जबरदस्त फायदे

यह लक्षण हो सकते है हार्ट अटैक का कारक

हार्ट अटैक के लक्षणों में सीने में दर्द, भारी दबाव, जकड़न महसूस होती है. हार्ट अटैक के दौरान यह दर्द गर्दन, जबड़े और पीठ के ऊपरी हिस्से में भी महसूस किया जा सकता है.

हार्ट बर्न क्या होता है?

हार्ट बर्न हमारे शरीर में मौजूद एसिड रिफ्लेक्स की वजह से होता है. डॉक्टर्स की माने तो अगर हमारी पाचन क्रिया अच्छी नहीं है और खाया हुआ खाना वापिस भोजन नली में आ जाए तो यह हार्ट बर्न का कारक बन जाता है. इससे हमारे शरीर को नुकसान नहीं होता लेकिन अत्यधिक दर्द होने के कारण ये बेहद गंभीर रूप ले सकता है.

यह भी पढ़ें : Immunity और पाचन को मजबूत बनाता हैं किशमिश, जानें सेवन का सही तरीका

हार्ट बर्न के प्रमुख लक्षण

हार्ट बर्न के प्रमुख लक्षणों में उल्टी आना, गले में सूजन और खट्टी डकार शामिल है. इसमें हमारी फूड पाइप में जलन तो होती ही है इसके साथ ही मुंह के पिछले हिस्से तक भी यह जलन जा सकती है जो की काफी तकलीफ दायक होता है.

नोटः ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह जरूर लें.

यह भी पढ़ें : शरीर को डिटॉक्स रखती हैं ये 5 चीजें, फायदे सुन रोज करेंगे सेवन