फिटकरी (Alum) बहुत फायदेमंद माना जाता है. फिटकरी के अंदर एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं. आप फिटकरी का पानी पीकर कई बीमारियों को दूर कर सकते हैं. ये स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है. ज्यादातर लोग फिटकरी का इस्तेमाल दाढ़ी बनाने के लिए करते हैं लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आपके शरीर के लिए ये बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है. फिटकरी (Alum) की तासीर बहुत गर्म होती है इसलिए व्यक्ति को इसका ज्यादा सेवन भी नहीं करना चाहिए. अपने इस लेख में हम आपको फिटकरी का पानी पीने के फायदों के बारे में बताएंगे.

यह भी पढ़ें: रोज सूखा आंवला खाने से शरीर से दूर होंगी ये 6 समस्या, जानें कब और कैसे करें सेवन

फिटकरी का पानी पीने के फायदे-

1. दांत दर्द में बहुत फायदेमंद

फिटकरी दांत दर्द में रामबाण माना जाता है. अगर आपके दांत (Teeth) में दर्द की शिकायत रहती है तो आपको फिटकरी के पानी से कुल्ला जरूर करनी चाहिए. इसकी सहायता से आप दांत के दर्द से निजात पा सकते हैं.

2. ब्लड क्लॉटिंग नहीं होती

चोट लग जाने की वजह से कभी-कभी खून जम जाता है. उसे जमने से रोकने के लिए आप फिटकरी के पानी को इस्तेमाल में ले सकते हैं. इसके लिए गर्म पानी या दूध में हल्का सा फिटकरी के पाउडर को मिलाकर पीने से ब्लड क्लॉटिंग नहीं होती है.

यह भी पढ़ें: पोषक तत्वों का खजाना है मखाना, रोज सुबह खाली पेट सेवन से मिलेंगे ये 7 चमत्कारी फायदे

3. पाचन तंत्र मजबूत करने में कारगर

फिटकरी का पानी आपके पेट के लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है. फिटकरी के पानी की सहायता से आप अपने पाचन तंत्र को मजबूत बना सकते हैं. इसके अलावा कब्ज की समस्या को दूर करने में भी ये कारगर है. इसके लिए आपको गुनगुने पानी में बहुत थोड़ा सा फिटकरी का पाउडर मिलाना होगा और उसके बाद सेवन कर लें.

4. कीड़े की समस्या को खत्म करने में सहायक

फिटकरी का पानी पीने से पेट में कीड़े की समस्या को ठीक किया जा सकता है. अक्सर बच्चों के पेट में कीड़े की शिकायत रहती है. इसके लिए आप उनको फिटकरी के पानी का सेवन करवा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Benefits Of Peach Fruits: कोरोना में इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने के लिए, आज ही डाइट में शामिल करें

5. गले में खराश की शिकायत दूर करने में फायदेमंद

अगर आपके गले में खराश की शिकायत रहती है तो आपको फिटकरी के पानी का सेवन जरूर करना चाहिए. इसके अलावा फिटकरी के पानी से गरारे भी कर सकते हैं. इससे गले की खराश को आसानी से दूर किया जा सकता है.

(नोटः ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह जरूर लें.)

यह भी पढ़ें: केला ही नहीं उसका तना भी है गुणों से भरपूर, जानें इसके फायदे