उत्तर प्रदेश सबोर्डिनेट सर्विसेज सेलेक्शन कमिशन (UPSSSC) ने ITI इंस्ट्रक्टर के पदों पर भर्ती निकाली है. आयोग ने इसके लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके अनुसार उम्मीदवार UPSSSC ITI Instructor Recruitment 2022 के लिए आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 18 जनवरी 2022 से शुरू हो चुकी है. वहीं, आवेदन की आखिरी तारीख 8 फरवरी 2022 निर्धारित की गई है.

यह भी पढ़ेंः Job Alert: Central Railway ने निकाली 2422 पदों पर भर्तियां, 10वीं पास इस तरह करें आवेदन

रिक्तियां

नोटिफिकेश के मुताबिक, आईटीआई इंस्ट्रक्टर के पद पर 2504 रिक्तियों की भर्ती की जाएगी. इसमें अनारक्षित वर्ग के लिए 1042 पद, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 211 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 681 पद, अनुसूचित जाति के लिए 526 पद और अनुसूचित जनजाति के लिए 44 पद शामिल हैं. इन पदों के लिए 35400 रुपए से 112400 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा.

यह भी पढ़ेंः RBI Recruitment: रिजर्व बैंक में कई पदों पर भर्ती, आवेदन प्रक्रिया शुरू

योग्यता

आईटीआई इंस्ट्रक्टर पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश की हाई स्कूल परीक्षा या सरकार द्वारा उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त कोई परीक्षा पास होना चाहिए. ‌इसके अलावा इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 40 साल निर्धारित की गई है. ‌हालांकि, कुछ कैटगरी के लिए छुट भी दी गई है. इसके लिए आप नोटिफिकेशन देख सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः RRB NTPC Result Declared:चेक करें अपने रीजन का रिजल्ट, ये है रीजनल वेबसाइटों की लिस्‍ट

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. सभी योग्य उम्मीदवार UPSSSC ITI Instructor Recruitment 2022 के लिए 18 जनवरी से 8 फरवरी 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए उम्मीदवारों को 25 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा.

यह भी पढ़ेंः UPPCL ने कई पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, जानें कब से कब तक कर सकतें है आवेदन