रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक उम्मीदवार रिजर्व बैंक स्पेशलिस्ट ऑफिसर के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट rbi.org.in पर जाएं और सही तरीके से आवेदन करें. आवेदन की प्रक्रिया 15 जनवरी से ही शुरू हो चुकी है. आवेदन की प्रक्रिया 4 फरवरी तक होगी. इसके लिए परीक्षा की तारीख भी तय हो चुकी है.

यह भी पढ़ेंः Resume Format: अगर आप भी हैं फ्रेशर और पाना चाहते हैं अच्छी जॉब, तो इस तरह बनाएं CV

आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के कुल 14 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी. जिसमें, लॉ ऑफिसर ग्रेड बी के 2 पद, मैनेजर (टेक्निकल-सिविल) के 6 पद, मैनेजर (टेक्निकल-इलेक्ट्रिकल) के 3 पद, लाइब्रेरी प्रोफेशनल (असिस्टेंट लाइब्रेरियन) ग्रेड ए के 1 पद, आर्किटेक्ट ग्रेड ए के 1 पद और फुल टाइम क्यूरेटर के 1 पद पर भर्ती की जाएगी.

इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. यह भर्ती परीक्षा 6 मार्च 2022 को आयोजित की जाएगी.

यह भी पढ़ेंः RRB NTPC Result Declared:चेक करें अपने रीजन का रिजल्ट, ये है रीजनल वेबसाइटों की लिस्‍ट

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती 2022 के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से संबंधित विषय में बैचलर्स की डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा लीगल ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 32 साल निर्धारित की गई है. जबकि, मैनेजर पदों के लिए उम्मीदवार की आयु 21 साल से 35 साल और क्यूरेटर पदों के लिए 25 साल से 50 साल के बीच होनी चाहिए.

यह भी पढ़ेंः Bank of Baroda में 105 पदों पर निकली भर्ती, ऑनलाइन आवेदन शुरू

वहीं, लाइब्रेरी प्रोफेशनल और आर्किटेक्चर पदों के लिए उम्मीदवार की आयु 21 साल से 30 साल के बीच होनी चाहिए. सभी पदों के लिए शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा अलग-अलग निर्धारित की गई है इसलिए उम्मीदवार विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.

उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rbi.org.in पर 4 फरवरी 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए जनरल ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 600 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा. जबकि, एससी / एसटी, पीएच कैटेगरी के उम्मीदवारों को 100 रुपए शुल्क देना होगा.

यह भी पढ़ेंः UPPCL ने कई पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, जानें कब से कब तक कर सकतें है आवेदन