बैंकों में नौकरी करने की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छा मौका है. बैंक ऑफ बड़ौदा ने भर्ती की अधिसूचना जारी की है. इसके तहत कुल 105 पदों पर भर्ती निकाली गई है. बैंक द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इस विभाग में 47 एग्री मार्केटिंग ऑफिसर के पदों पर भर्ती की जानी है. वहीं, बैंक द्वारा दूसरे विज्ञापन के अनुसार वेल्थ मैनेजमेंट सर्विसेस डिपार्टमेंट में विभिन्न पदों की कुल 58 रिक्तियों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाना है.

दोनों ही भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 7 जनवरी से शुरू हो चुकी है. इच्छुक उम्मीदवार 27 जनवरी 2022 तक अपना आवेदन कर सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः उत्तर प्रदेश में लेखपाल के पदों पर बंपर भर्ती, 7 जनवरी से आवेदन शुरु

बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा जारी 47 एग्री मार्केटिंग ऑफिसर भर्ती 2022 विज्ञापन के अनुसार, कृषि या सम्बन्धित विषयों में कम से कम 4 वर्षीय डिग्री और सम्बन्धित विषयों में दो वर्षीय डिग्री या डिप्लोमा किए उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. साथ ही, उम्मीदवारों के पास कम से कम 3 वर्ष का अनुभव होना चाहिए और उनकी आयु 1 जनवरी 2022 को 25 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.

यह भी पढ़ेंः UPPCL ने कई पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, जानें कब से कब तक कर सकतें है आवेदन

वहीं, बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा वेल्थ मैनेजमेंट सर्विसेस डिपार्टमेंट में विभिन्न पदों की कुल 58 रिक्तियों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है. इन पदों में वेल्थ स्ट्रेटेजिस्ट (इन्वेस्टमेंट एण्ड इंश्योरेंस) के 28 पद, प्राइवेंट बैंकर – रेडिएंस प्राइवेट के 20 पदों समेत अन्य पद शामिल हैं.

य़ह भी पढ़ेंः Uttarakhand Police में 1521 पदों पर निकली भर्ती, 12वीं पास करें ऑनलाइन आवेदन

इन पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर कैरियर सेक्शन में दिए गए सम्बन्धित भर्ती के लिए इस आवेदन लिंक के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में शिक्षकों की बंपर भर्ती, 32000 पदों के लिए जारी किया गया नोटिफिकेशन