उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uppcl.org पर 11 जनवरी 2022 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 जनवरी 2022 निर्धारित की गई है.

यह भी पढ़ेंः IBPS PO प्रीलिम्स का परिणाम जारी, ऐसे रिजल्ट करें डाउनलोड

आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार इस प्रक्रिया के माध्यम से असिस्टेंट इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल / पावर) के 75 पद, असिस्टेंट इंजीनियर (इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन) के 14 पद और असिस्टेंट इंजीनियर (कंप्यूटर साइंस / इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी) के 24 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी.

य़ह भी पढ़ेंः Uttarakhand Police में 1521 पदों पर निकली भर्ती, 12वीं पास करें ऑनलाइन आवेदन

असिस्टेंट इंजीनियर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से संबंधित विषय में डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 40 साल निर्धारित की गई है. हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित केटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी.

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में शिक्षकों की बंपर भर्ती, 32000 पदों के लिए जारी किया गया नोटिफिकेशन

आवेदन के लिए जनरल/ओबीसी/दूसरे राज्य के उम्मीदवारों को 1180 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा. जबकि, राज्य के SC/ST कैटेगरी के उम्मीदवारों को 826 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा.

उम्मदीवारों को सलाह दी जाती है कि आवदेन करने से पहले आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ लें. इसके बाद ही आवेदन करें.

य़ह भी पढ़ेंः BOI में इस पद के लिए निकली है वैकेंसी, आवेदन की आखिरी तारीख 7 जनवरी