आपका सीवी या रेज्यूमे (Resume) एक ऐसी चीज है, जो एचआर (हायरिंग मैनेजर) को इंप्रेस कर सकती है और आपको नौकरी दिला सकती है. सीवी किसी भी नौकरी के लिए पहला स्टेप है और यह परफेक्ट होना बेहद जरूरी है. अगर आपका सीवी क्लियर और सही नहीं होगा, तो एचआर आपको हायर करने के बारे में नहीं सोचेंगे. अच्छे सीवी के लिए आप बुलेट प्वॉइंट्स का इस्तेमाल करना चाहिए, अपने बारे में सही जानकारी देनी चाहिए. चलिए बताते हैं सीवी बनाने के कुछ आसान टिप्स.

यह भी पढ़ें: Bluetooth का मतलब ‘नीला दांत’ ही है, जानें कैसे एक तकनीक को मिला ये अजीबोगरीब नाम

सही जानकारी

किसी भी एचआर या नियोक्ता के लिए आपको अपना कॉन्टेक्ट नंबर सबसे ऊपर रखना चाहिए. क्योंकि एक बार जब आपका सीवी शॉर्टलिस्ट होता है, तो एचआर का कॉल या मेल आसानी से आ सकता है.

अपने बारे में बताएं

यह सबसे ज्यादा प्रभावी होना चाहिए, इसमें आप बताते हैं कि आप कंपनी को कितना फायदा पहुंचा सकते हैं. आपने किस कंपनी में कैसा काम किया और उसका रिजल्ट क्या रहा, यह सभी बातें प्वॉइंट्स में बताएं. आपको लक्ष्य और काम करने का तरीका इंट्रोडक्शन (CV Introduction) में पता चलना चाहिए.

स्किल्स बताएं

ध्यान रखें कि ज्यादा पैराग्राफ न लिखें, बल्कि हाइलाइट्स बनाकर अपनी स्किल्स के बारे में लिखें. अगर आपको कोई टेक्निकल स्किल आती है, तो उसे जरूर मेंशन करें. आप जिस फील्ड में एक्सपर्ट हैं, उन स्किल्स को मेंशन करें. हायरिंग मैनेजर की नजर आपकी स्किल्स पर पड़नी चाहिए.

यह भी पढ़ें: Alert! तुरंत अपडेट कर लें Google Chrome ब्राउजर, वरना हो जाएगा बड़ा नुकसान

सही एक्सपीरिएंस लिखें

हायरिंग मैनेजर के लिए सबसे जरूरी है कि आपने कहां और कितना काम किया है. आपके एक्सपीरिएंस से आपको नई जॉब आसानी से मिल सकती है. अगर आप फ्रेशर हैं, तो इंटर्नशिप, स्किल्स और कॉलेज में मिले एक्सपीरिएंस के बारे में बता सकते हैं. सीवी का यह सेक्शन आपको नौकरी दिलाने में काफी मदद कर सकता है, इसलिए अपने वर्क एक्सपीरिएंस को अच्छे-से मेंशन करें.

एजुकेशन सेक्शन

आपने किस कॉलेज से कब डिग्री हासिल की है, यह लिखें. अपने ग्रेजुएशन, 12वीं के मार्क्स भी लिख सकते हैं. अगर आप चाहें, तो अपनी फील्ड से जुड़े सर्टिफिकेट्स, अचीवमेंट्स और किए गए बाकी कोर्स के बारे में भी लिख सकते हैं.

बता दें कि आप हॉबी के बारे में लिख सकते हैं, लेकिन अगर वह आपके काम से जुड़ी हों, तो लिखना बेहतर हो सकता है. ग्रामर, सेटेंस और सही कीवर्ड्स का इस्तेमाल करें, जिससे एचआर को सीवी में कोई गलती नजर न आए. गलती होने से आपका इंप्रेशन खराब हो सकता है.

यह भी पढ़ें: Bank Account से आपका Aadhaar Card लिंक है या नहीं, इस आसान तरीके से पता लगाएं