अगर आप एंड्रॉएड फोन का इस्तेमाल करते हैं तो Google Chrome उपयोग में लाते ही होंगे. सरकार ने क्रोम यूजर्स के लिए चेतावनी जारी की है जिसके तहत कंप्यूटर इमरजेंसी रेसपॉन्स टीम (CERT-In) ने यूजर्स को अपना Browser तुरंत अपडेट करने के निर्देश दिए हैं. ये चेतावनी सिर्फ उन यूजर्स के लिए है जो Chrome Version 97.0.4692.71 से पुराने वर्जन को उपयोग में ला रहे हैं. ऐसे में यूजर्स हैकर्स के शिकार हो सकते हैं. जानें सरकार के निर्देश में किस बात का जिक्र है और आप किस तरह से अपने क्रोम को अपडेट कर सकते हैं?

यह भी पढ़ें:Bank Account से आपका Aadhaar Card लिंक है या नहीं, इस आसान तरीके से पता लगाएं

क्यों करना है Google Chrome अपडेट?

CERT-In की एडवाइजरी के मुताबिक, गूगल क्रोम ब्राउजर में कई तरह की कमियां पाई गई हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल क्रोम टाइप कंफ्यूजन के कारण V8 में इस्तेमाल करने वालों के लिए सुरक्षित नहीं है. इसने वेब ऐप, यूजर इंटरफेस, स्क्रीन कैप्चर, फाइल एपीआई, ऑटो फिल और डेवलपर्स टूल्स जैसी कमियों की पहचान हुई है. सरकार के मुताबिक, अगर कोई यूजर गूगल क्रोम को अपडेट नहीं करेगा तो डिवाइस के रिमोट है होने का खतरा बढ़ सकता है.

इन कमियों का फायदा उठाकर साइबर क्राइम हो सकता है और क्रोम यूजर्स को बिना किसी मैलिशियस वेब पेज पर ले जाया जा सकता है. अगर हैकर्स इन खामियों का सफलतापूर्वक फायदा उठा लेते हैं तो वे आपके डिवाइस पर मैलिशियस कोड रन कर सकते हैं. आपकी पर्सनल डाटा भी चुराया जा सकता है. ऐसे में सरकार के साथ ही टेक दिग्गज गूगल की टीम ने भी यूजर्स से क्रोम ब्राउजर को अपडेट करने की सलाह दी है. 

यह भी पढ़ें: अब रेलवे स्टेशन पर होगा Aadhaar और PAN कार्ड संबंधित काम, 200 स्टेशनों पर शुरू होगी CSC सर्विस

कैसे करें अपना गूगल क्रोम अपडेट?

1. सबसे पहले आपको अपने डेटा को सेफ करने के लिए पुराना क्रोम अपडेट करना होगा जिसके लिए क्रोम पर जाएं.

2. अब इसे अपडेट करने के लिए क्रोम ब्राउजर के मेन्यू में जाएं.

3. यहां आपको Help ऑप्शन दिखेगा जिसके ऊपर क्लिक करें.

4. यहां आपको About Google Chrome नाम का विकल्प दिखाई देगा, तुरंत उसपर क्लिक करें.

5. इस तरह से आपका क्रोम ब्राउजर अपडेट होना शुरू हो जाएगा. जब ये हो जाए तो रिलॉन्च पर क्लिक करें.

यह भी पढ़ें: Aadhaar Card के नियम में हुआ बदलाव, अब आधार सत्यापन के लिए देनी होगी इतनी राशि