अब आधार कार्ड (Aadhaar Card) और पैन कार्ड (PAN Card) संबंधित काम रेलवे स्टेशनों पर भी हो सकेंगे. आधार बनवाना या उसमें किसी तरह का अपडेट करवाने के लिए आप नजदीकी रेलवे स्टेशन जा सकते हैं. जल्द ही लोगों को रेलवे स्टेशन पर कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) द्वारा दी जाने वाली सेवाओं का लाभ मिलेगा. पायलट आधार पर कॉमन सर्विस सेंटर सबसे पहले वाराणसी सिटी रेलवे स्टेशन (Varanasi Railway Station) और प्रयागराज सिटी रेलवे स्टेशन (Prayagraj Railway Station) पर शुरू किया गया है.

यह भी पढ़ेंः भारत के इस रेलवे स्टेशन पर लगता है वीजा, जानें ऐसे ही 5 अनोखे स्टेशनों के बारे में

वाराणसी और प्रयागराज के बाद देश के अन्य रेलवे स्टेशनों पर भी ‘कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) जैसी कियोस्क शुरू होने जा रही हैं. इन कियोस्क को ‘रेलवायर साथी कियोस्क’ (Railwire Saathi KIOSK) नाम दिया गया है. ये कियोस्क कॉमन सर्विस सेंटर के ग्राम स्तरीय उद्यमियों (वीएलई) द्वारा संचालित किए जाएंगे. इन ‘कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) सेंटर पर आप ट्रेन, हवाई या बस टिकट बुक करा सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः अब दिल्ली और ओखा के बीच दौड़ेगी ट्रेन, जानें किन शहरों के यात्रियों को मिलेगा फायदा

इसके अलावा, आधार कार्ड, पैन कार्ड वोटर कार्ड, मोबाइल रिचार्ज, बिजली बिल भुगतान, इनकम टैक्स, बैंकिंग और बीमा से जुड़े काम भी करवा सकते हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक, रेलटेल (Railtel) लगभग 200 रेलवे स्टेशनों पर कॉमन सर्विस सेंटर (common service center) कियोस्क का संचालन करेगा. इनमें से 44 दक्षिण मध्य रेलवे में, 20 पूर्वोत्तर सीमा रेलवे में, 13 पूर्व मध्य रेलवे में, 15 पश्चिम रेलवे में, 25 उत्तर रेलवे में, 12 पश्चिम मध्य रेलवे में हैं, 13 पूर्वी तट रेलवे में हैं और 56 पूर्वोत्तर रेलवे में हैं.

यह भी पढ़ेंः रेलवे ने टिकट रिफंड के नियमों में किया बदलाव, यात्री 3 दिन के अंदर करें ये जरूरी काम

यह योजना सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड के साथ साझेदारी में संचालित की गई है. ये रेलवे स्टेशनों पर आने-जाने वाले लोगों के लिए एक बड़ी सुविधा है.

यह भी पढ़ेंः रेलवे ट्रैक के किनारे क्यों लगे होते हैं बॉक्स? वजह जानकर करेंगे Indian Railways को शुक्रिया

रेल मंत्रालय के एक सार्वजनिक उपक्रम रेलटेल ने पूरे भारत में रेलवे स्टेशनों पर कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) कियोस्क (स्टॉल) संचालित करने की एक योजना शुरू की है.

यह भी पढ़ेंः Indian Railways: यात्रा के दौरान सामान चोरी होने पर रेल देती है मुआवजा, जानिए क्या है नियम