Indian Railways: रेल में सफर करने वाले लोगों के लिए एक जरूरी खबर सामने आ रही हैं. अगर आपने आने वाले दिनों के लिए ट्रेन की टिकट बुक करा रखी है या आप सफर करने का प्लान बना रहे हैं तो भारतीय रेलवे के इस नियम के बारे में जानना बहुत ही ज्यादा जरूरी है. भारतीय रेलवे के कई ऐसे नियम है जिनके बारे में यात्री को पता होना चाहिए वरना उसे नुकसान का सामना करना पड़ सकता है. बता दें कि कोरोना महामारी की वजह से रेलवे ने अपने नियमों में बदलाव कर दिए थे परंतु अब अर्थव्यवस्था को धीरे-धीरे पटरी पर लाने के लिए रेलवे फिर से अपने नियमों को बहाल कर रही है.

यह भी पढ़ें: दिल्ली-रतलाम-मुंबई रूट पर चलने वाली है सेमी हाईस्पीड ट्रेन, 12 घंटे में पूरा होगा सफर

आपकी जानकारी के लिए बता दें भारतीय रेलवे ने कोरोना महामारी की वजह से रिफंड के नियमों में बदलाव कर दिया था पहले ट्रेन कैंसिल होने पर 3 दिन के अंदर यात्री को रिफंड के लिए आवेदन करना होता था लेकिन कोरोना की वजह से रेलवे ने 3 दिन की अवधि को बढ़ाकर 6 महीने कर दिया था. कोरोना काल के दौरान यात्रियों को 6 महीने के अंदर रिफंड के लिए अप्लाई करने का ऑप्शन दिया गया था लेकिन अब फिर से रेलवे धीरे-धीरे अपने पुराने नियमों को बहाल कर रही है. अगर यात्री ट्रेन का रिफंड चाहता है तो उसे 3 दिनों के अंदर ही रिफंड के लिए अप्लाई करना होगा.

यात्रियों को इस बात का ध्यान रखना होगा कि अगर वो रेलवे से टिकट रिफंड चाहते हैं तो उन्हें 3 दिन के अंदर ही अप्लाई करना होगा. अगर वो ऐसा ना कर पाए तो रेलवे द्वारा उन्हें एक भी रुपया नहीं दिया जाएगा. इसके अलावा ट्रेन टिकट कैंसिल कराने पर यात्री को 3 दिन के अंदर टीडीआर का भुगतान करना भी जरूरी है. अगर यात्री ने समय रहते टीडीआर का भुगतान नहीं किया तो उसे अपने पैसे से हाथ धोना पड़ सकता है. ध्यान रखें कि जब भी टिकट कैंसिल कराएं तो समय रहते टीडीआर का भुगतान जरूर करें.

यह भी पढ़ें: Indian Railways ने 2020-21 में टिकट बेचकर कमा डाले इतने करोड़, जानें कैसे?

एक और जरूरी बात आपको बता दें कि आप रेलवे की एक सुविधा के माध्यम से फ्री में टिकट बुक करा सकते हैं. इसके अलावा ये सुविधा आपको शॉपिंग में भी मदद कर सकती है. इस सुविधा का नाम है ‘बाय नाऊ पे लेटर’ (Buy Now Pay Later). इस सुविधा के माध्यम से रेल में सफर करने वाले लोग फ्री में टिकट बुक करा सकते हैं. आपको बता दें कि इस सुविधा के तहत कंपनियां खरीदारी करने वाले लोगों को पैसे मुहैया करवाती है. यह ऑप्शन उन लोगों के लिए ज्यादा फायदेमंद है जिनके पास क्रेडिट कार्ड नहीं होता. अगर उनको अचानक से कोई सामान खरीदना है तो वह इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.

यह सुविधा एक तरह से छोटी अवधि पर लोगों को कर्ज मुहैया करवाती है. इसके जरिए लोगों को क्रेडिट कार्ड के मुकाबले सस्ता लोन उपलब्ध हो जाता है. इसमें आपको अपने कुल पेमेंट अमाउंट की थोड़ी राशि का पेमेंट करना होता है. छोटी अवधि में इसमें कोई चार्ज नहीं लगता है लेकिन एक ड्यू डेट के बाद आपको इसमें ब्याज का भुगतान करना पड़ता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें अगर आप कोई भी टिकट बुक करते है या फिर कोई भी सामान की खरीदारी करते हैं तो आपको अगले 14 से 20 दिनों के अंदर राशि का भुगतान करना होगा लेकिन अगर आप समय पर भुगतान नहीं करते हैं तो आपको करीब 24 फीसदी तक ब्याज चुकाना पड़ सकता है.

यह भी पढ़ें: रेलवे ट्रैक के किनारे क्यों लगे होते हैं बॉक्स? वजह जानकर करेंगे Indian Railways को शुक्रिया