Indian Railways: भारतीय रेलवे की तरफ से मध्य प्रदेश समेत चार राज्यों को बड़ी सौगात मिलने वाली है. बहुत ही जल्द मुंबई-रतलाम-नई दिल्ली के बीच सेमी हाई स्पीड ट्रेन चलने वाली है. ये ट्रेन 160 से 200 किलोमीटर की रफ्तार से पटरी पर दौड़ेगी. आपकी जानकारी के लिए बता दें दिल्ली-मुंबई कॉरिडोर पर दीवार बनने का काम अंतिम चरण में पहुंच गया है. ट्रैक और सिग्नल को अत्याधुनिक बनाने का कार्य भी जारी है.

यह भी पढ़ेंः Indian Railways ने 2020-21 में टिकट बेचकर कमा डाले इतने करोड़, जानें कैसे?

इस प्रोजेक्ट के पूरा होने से दिल्ली मुंबई के बीच का सफर लगभग 12 घंटों में पूरा कर सकेंगे. फिलहाल इस रूट पर 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन दौड़ती है. दिल्ली-मुंबई रूट पर मथुरा, कोटा, रतलाम, वडोदरा और सूरत जैसे बड़े स्टेशन है. इन शहरों के यात्रियों को इस रूट का लाभ प्राप्त होगा. इसके अलावा उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और गुजरात के यात्रियों का मुंबई-दिल्ली का सफर आरामदायक बन जाएगा.

यह भी पढ़ेंः रेलवे ट्रैक के किनारे क्यों लगे होते हैं बॉक्स? वजह जानकर करेंगे Indian Railways को शुक्रिया

रेल अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, अगले साल के अंत से सेमी हाई स्पीड ट्रेनों को शुरू करने की तैयारी रहेगी. बता दें कि मुंबई-रतलाम-नई दिल्ली सेक्शन पर कॉरिडोर का काम लगभग पूरा हो चुका है. ऐसा दावा किया जा रहा है कि अगले रेल बजट से पहले यह बनकर तैयार हो जाएंगे. इसके अतिरिक्त अन्य रेल मार्ग पर भी कॉरिडोर बनाए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः भारत के इस रेलवे स्टेशन पर लगता है वीजा, जानें ऐसे ही 5 अनोखे स्टेशनों के बारे में

पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक ने जानकारी देते हुए बताया कि मुंबई-रतलाम-नई दिल्ली के बीच सेमी हाई स्पीड ट्रेन चलाने की दिशा में पश्चिम रेलवे तेजी से काम कर रही है. इस प्रोजेक्ट में 4 जोन मिलकर काम कर रहे हैं. 6000 करोड़ रुपये की योजना में 160 की गति से पहले व बाद में 200 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से ट्रेन को चलाया जाएगा. मार्च 2024 तक इस कार्य को पूरा कर लिया जाएगा.

यह भी पढ़ेंः Indian Railways की इस सुविधा से फ्री में बुक करें टिकट, डिटेल में जानिए

मार्च 2022 से इन रूट पर 160 की स्पीड से ट्रेन दौड़ाई जाएगी

मार्च 2022 से इन रूट पर 160 की स्पीड से ट्रेन चलेगी. इस रूट में सबसे बड़ा काम फेसिंग का है. बता दें कि जब इतनी रफ्तार से ट्रेन दौड़ेगी तो रास्ते के दोनों तरफ फेसिंग का होना बहुत जरूरी है वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता है. फिलहाल सुपर फास्ट ट्रेन की औसत स्पीड 130 किलोमीटर प्रति घंटा रहती है.

यह भी पढ़ेंः रेलवे की मंथली सीजन टिकट सुविधा की हुई शुरुआत, अनारक्षित ट्रेनों में सफर करने को भी मिली हरी झंडी