Weed Expert Job: आज के समय में बहुत सारे लोग नौकरी की तलाश में भटक रहे हैं. ऐसे में एक बहुत ही खास नौकरी की खबर निकल कर सामने आ रही है. जी हां, कंपनी के मानकों पर खरे उतरने वाले लोग इस नौकरी में न सिर्फ अप्लाई कर सकते हैं, बल्कि अच्छा वेतन भी पा सकते हैं. आपको बता दें कि यह नौकरी विदेश में मिलने वाली है. दरअसल, एक कंपनी के सीईओ ने गांजा पीने वाले लोगों के लिए नौकरी (Weed Expert Job) का विज्ञापन जारी किया है. उन्होंने कहा कि हम किसी ऐसे व्यक्ति को हायर करना चाहते हैं, जो अलग-अलग देशों में हमारे उत्पादों के मानकों की मॉनटरिंग कर सके. उस व्यक्ति को उत्पाद की क्वालिटी चेक करनी होगी. इसके लिए 88 लाख रुपये का पैकेज दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: कौन है Floki Shiba Inu? ट्विटर का नया सीईओ!

गांजे की करनी होगी जांच (Weed Expert Job)

द सन की रिपोर्ट के अनुसार, जर्मन कंपनी कैन्ना मेडिकल ने  ‘कैनबिस सोम्मेलियर’ (Cannabis Sommelier) के पद के लिए विज्ञापन जारी किया है. कंपनी को ऐसे कर्मचारी की तलाश में है, जो पेशेवर तरीके से गांजे का सेवन करता हो और उसें गांजे की क्वालिटी की अच्छी परख हो. दरअसल, कंपनी दवा के तौर पर कैनबिस (Cannabis) बेचती है. ऐसे में उसे ऐसे व्यक्तियों की तलाश है,  जो ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, पुर्तगाल, मैसेडोनिया और डेनमार्क के सोर्सिंग देशों में उनके उत्पादकों के प्रोडक्ट को सूंघे, चेक करे और स्मोक करके उसकी क्वालिटी की जांच कर के रिपोर्ट सौंप सके.

यह भी पढ़ें: World Cancer Day 2023 Images, Messages and Quotes in Hindi: विश्व कैंसर दिवस पर इन संदेश के जरिए लोगों को करें जागरूक

जॉब में अप्लाई करने के लिए शर्तें

रिपोर्ट्स की मानें, तो कंपनी ने इस जॉब में अप्लाई करने के लिए कुछ शर्तें भी निर्धारित की हैं. जी हां, इस जॉब के लिए अप्लाई करने वाले को “कैनबिस पेशेंट” होना ज़रूरी है. साथ ही आपको बता दें कि जर्मनी में कानूनी तौर पर गांजा पीने का उसके पास लाइसेंस भी होना जरूरी है. गौरतलब है कि जर्मनी में पिछले साल ही गांजा पीने को कानूनी मान्यता मिली है. मगर इसका उपयोग सिर्फ इलाज के लिए किया जा सकता है. 30 ग्राम तक गांजा रखना अपराध की श्रेणी से बाहर है. लेकिन इससे अधिक मात्रा पकड़े जाने पर एक्शन हो सकता है. इसके उपयोग की अनुमति सिर्फ वयस्कों को दी गयी है.