Central Railway Apprentice Recruitment 2022: रेलवे में नौकरी करने की इच्छा रखने वाले लोगों के लिए ये खबर बहुत ही ज्यादा अहम साबित हो सकती है. बता दें कि सेंट्रल रेलवे बंपर नौकरियां लेकर आया है. रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC), सेंट्रल रेलवे ने अप्रेंटिस के कुल 2,422 पदों पर भर्ती निकाली हैं. रेलवे की आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, 1 जनवरी 2022 तक 15 वर्ष की आयु पूरी कर चुके युवा इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया 17 जनवरी 2022 से शुरू हो चुकी है. बता दें कि आवेदन प्रक्रिया 16 फरवरी 2022 तक चलेगी. इन पदों पर आवेदन करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवार रेलवे की वेबसाइट https:/rrccr.com पर जा सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः RBI Recruitment: रिजर्व बैंक में कई पदों पर भर्ती, आवेदन प्रक्रिया शुरू

वैकेंसी की डिटेल्स-

मुंबई कलस्टर: 1,659 पद

भुसावल कलस्टर: 418 पद

पुणे कलस्टर: 152 पद

नागपुर क्लस्टर: 114 पद

सोलापुर कलस्टर: 79 पद

यह भी पढ़ेंः Resume Format: अगर आप भी हैं फ्रेशर और पाना चाहते हैं अच्छी जॉब, तो इस तरह बनाएं CV

योग्यता के बारे में जानें

सेंट्रल रेलवे के इन सभी पदों के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से 50% अंकों के साथ दसवीं की परीक्षा पास या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए. इसके अलावा संबंधित ट्रेड में नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट या नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेंनिंग या स्टेट काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग में प्रोविजनल सर्टिफिकेट भी होना चाहिए.

आयु सीमा के बारे में जानें

आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार 1 जनवरी 2022 तक 15 वर्ष की आयु पूरी कर चुके युवा इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. 24 वर्ष की उम्र से अधिक आयु वाले युवा इन पदों के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं. आरक्षित वर्ग को सरकार के नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी.

यह भी पढ़ेंः RRB NTPC Result Declared:चेक करें अपने रीजन का रिजल्ट, ये है रीजनल वेबसाइटों की लिस्‍ट

चयन के आधार के बारे में जानें

उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर ही किया जाएगा. मेरिट लिस्ट दसवीं में प्राप्त अंकों के साथ ट्रेड में आईटीआई अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी.

आवेदन शुल्क के बारे में जानें

सभी पदों के लिए उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना पड़ेगा.

यह भी पढ़ेंः Indian Railways ने निकाली गेटमैन के पदों पर भर्ती, 10वीं पास वालों के लिए सुनहरा मौका

आवेदन प्रक्रिया के बारे में जानें

सेंट्रल रेलवे के 2,422 पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार 16 फरवरी 2022 तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार को सबसे पहले रेलवे रिक्रूटमेंट सेल की आधिकारिक वेबसाइट https://rrccr.com पर जाना होगा. यहां इंटर लिंक पर क्लिक करना होगा. इसके बाद खुलने वाले नए वेबपेज पर Online application for Engagement of Apprentices under the Apprentices Act 1961 for the year 2021-22 के नीचे दिए गए क्लिक हियर टू व्यू/ डाउनलोड नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करना होगा. आवेदन फॉर्म भरने के लिए दिए गए ऑनलाइन लिंक Click here to Apply Online पर क्लिक करें.

महत्वपूर्ण तिथियां-

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के शुरू होने की तिथि- 17 जनवरी 2022

ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि- 16 फरवरी 2022

यह भी पढ़ेंः Bank of Baroda में 105 पदों पर निकली भर्ती, ऑनलाइन आवेदन शुरू