मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) की रविवार 29 मई 2022 को पंजाब के मानसा जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई. हमलावरों ने मूसेवाला पर ताबड़तोड़ करीब 30 राउंड फायरिंग की जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. नवभारत टाइम्स के अनुसार, गायक की हत्या में चौंकाने वाली बात सामने आई है. गैंग लीडर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) के करीबी सहयोगी कनाडा के गैंगस्टर गोल्डी बराड़ (Goldy Brar) ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली है. पंजाब पुलिस ने दावा किया है कि 8 हमलावरों ने मूसेवाला पर हमला किया था. घटनास्थल से 3 एके-94 राइफल की गोलियां बरामद की गई है. बता दें कि पंजाब में इसका प्रयोग बहुत ही कम होता है.

यह भी पढ़ें: सिद्धू मूसेवाला को किसने मारा

पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी गैंगस्टर गोल्डी बराड़ (Goldy Brar) ने ली. हत्या के महज 3 घंटे बाद गोल्डी बराड़ ने फेसबुक पर पोस्ट के जरिए वारदात की जिम्मेदारी ली. उसने लिखा कि मेरे साथी की हत्या के मामले में सिद्धू मूसेवाला का नाम आया था, लेकिन अपनी पहुंच के चलते वह बच गया था और सरकार ने उसे सजा नहीं दी थी इसलिए हत्या को अंजाम दिया गया है. बता दें कि गोल्डी बराड़ इस समय कनाडा में है.

यह भी पढ़ें: कौन हैं Goldy Brar? जिनपर है सिद्धू मूसेवाला के मर्डर का आरोप

कौन हैं लॉरेंस बिश्नोई?

पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ की छात्र राजनीति से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) का नाम उभरा था. इसकी पंजाब में दविंदर बंबीहा ग्रुप से गैंगवार चल रही है. दविंदर बंबीहा 2016 के एनकाउंटर में मारा गया था. इसके बावजूद उसका ग्रुप अभी भी चल रहा है. नवभारत टाइम्स के अनुसार, बंबीहा ग्रुप को आर्मेनिया में बैठा लक्की पटियाल चलाता है. मोहाली में 7 अगस्त 2021 को यूथ अकाली नेता विक्रम सिंह उर्फ विक्की मिड्डूखेड़ा का मर्डर हुआ था. बंबीहा ग्रुप ने सोशल मीडिया पर बताया था कि विक्की लॉरेंस बिश्नोई गैंग के लिए काम करता था इसलिए उसका मर्डर किया गया.

यह भी पढ़ें: Sidhu Moose Wala की Net Worth से लेकर उम्र, हाइट, गाने तक सब जानें

View this post on Instagram

A post shared by Sidhu Moosewala (ਮੂਸੇ ਆਲਾ) (@sidhu_moosewala)

पंजाब के फाजिल्का से ताल्लुक रखने वाले लॉरेंस बिश्नोई के पिता पुलिस में थे. बिश्नोई ने शुरुआती पढ़ाई फाजिल्का में ही की थी. इसके बाद उसका एडमिशन चंडीगढ़ के सेक्टर 10 स्थित डीएवी कॉलेज में कराया गया था. वहीं, पर बिश्नोई की छात्र राजनीति में दिलचस्पी जगी और उसे लोकप्रियता भी हासिल हुई. इसके बाद उसके मन में डॉन बनने की इच्छा पैदा हुई. एक बार तो वह हथकड़ी लगे-लगे ही एग्जाम देने चला गया था. लॉरेंस ने बाद में पढ़ाई छोड़ दी थी.

यह भी पढ़ें: So High Lyrics In Hindi: सिद्धू मूसेवाला के ‘सो हाई’ गाने का हिंदी में लिरिक्स

पुलिस के मुताबिक, बिश्नोई का पहलवानी में मन लगता था और वह पास के अखाड़े में कुश्ती की प्रैक्टिस करने जाता था. उसने अपना पहला गैंग कॉलेज में ही बनाया था. उसमें खिलाड़ियों से लेकर पुलिस वालों के बच्चे, स्थानीय लोगों को शामिल किया गया था. बहुत ही कम समय में लॉरेंस बिश्नोई ने अपना नेटवर्क पहले पंजाब और हरियाणा. फिर धीरे-धीरे कई राज्यों तक फैला लिया था. बता दें कि लॉरेंस ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपना जाल फैलाया हुआ है.

पंजाब के डीजीपी वी के भावरा ने कहा कि आईजी के नेतृत्व में एसआईटी जांच के आदेश दिए गए हैं. आईजी और एसपी मानसा में कैंप कर रहे हैं. सिद्धू मूसेवाला बुलेटप्रूफ गाड़ी में सवार नहीं थे. लॉरेंस गैंग ने हत्या की जिम्मेदारी ली है. डीजीपी वी के भावरा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि मूसेवाला को पंजाब पुलिस के कुल 4 कमांडो मिले थे. सुरक्षा घटाने के बाद उनके पास 2 कमांडो बच गए थे.

यह भी पढ़ें: Sidhu Moosewala Family: मूसेवाला के परिवार की जानकारी, कौन क्या करता है