पंजाबी गायक सिद्धू सिंह मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हमलावरों ने पंजाब में मानसा जिले के जवाहर के गांव में मूसेवाला पर फायरिंग की था. मूसेवाला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां मृत घोषित कर दिया गया. पंजाब सरकार ने एक दिन पहले ही सिद्दू मूसावाला समेत 434 VIP की सुरक्षा वापस ली थी. सिद्धू मूसेवाला का गायकी के साथ-साथ विवादों से भी नाता रहा है. उनकी एक गाने की फीस कई लाख रुपये थी और उन्हें महंगी गाड़ियों का भी शौक था. चलिए जानते हैं उनके बारे में सबुकछ.

Sidhu Moose Wala के गाने

अपने करियर में उन्होंने चार म्यूजिक एल्बम PBX 1 (2018), Snitches Get Stitches (2020), Moosetape (2021) और No Name (2022) रिलीज की. सोशल मीडिया पर उनकी खूब फॉलोविंग थी. उनके गाने 47, माफिया स्टाइल, सोहने लगदे, पाइजन, 911, इस्सा जट्ट संग अन्य काफी फेमस हुए थे.

Sidhu Moose Wala की उम्र और हाइट कितनी थी?

सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) का असल नाम शुभदीप सिंह सिद्धू था. सिद्धू का परिवार अपने गांव के साथ काफी जुड़ाव रखता है और इसी जुड़ाव के चलते शुभदीप सिंह सिद्धू ने अपने नाम के पीछे गांव का नाम जोड़ रखा था. सिद्धू का जन्म 11 जून 1993 को मानसा जिले के मूसा गांव में हुआ था. सिद्धू की उम्र 28 साल थी और उनकी हाइट 185cm / 6’1 थी.

यह भी पढ़ें: मूसेवाला की हत्या पर आया भगवंत मान और केजरीवाल का रिएक्शन, जानें क्या कहा

महंगी गाड़ियों के शौकीन मूसेवाला

सिद्धू मूसेवाला जहां अपने गानों में गाड़ियों की चमक-दमक और शानो शौकत दिखाते थे. असल जिंदगी में भी उनके कार कलेक्शन (Sidhu Moosewala Car Collection) में कई मंहगी कार थीं. वहीं बाइक के मामले में सिद्धू के कलेक्शन में (Sidhu Moosewala Bike Collection) बुलेट जैसी मोटरसाइकिल भी शामिल है. सिद्धू के पास Toyota Fortuner और Jeep जैसी महंगी SUV थी. मूसेवाला को अलग-अलग मौकों पर काले और सफेद रंग की Range Rover से आते-जाते भी देखा गया था. स्रोतों के मिली जानकारी के मुताबिक उनके पास Isuzu D-Max, Mercedes AMG 63 और Mustang जैसी कार भी हैं.

यह भी पढ़ें: Sidhu Moose Wale की हत्या पर पंजाब में शोक की लहर, भाजपा और कांग्रेस ने किया रिएक्ट

Sidhu Moose Wala की कुल संपत्ति

सिद्धू मूसेवाला के चुनावी एफिडेविट के मुताबिक उनके पास 5 लाख रुपये की नकदी, बैंकों में 5 करोड़ रुपये की नकदी, 18 लाख रुपये मूल्य की ज्वैलरी और जमीन इत्यादि मिलाकर करीब 8 करोड़ रुपये की संपत्ति है. वहीं पंजाबी सेलिब्रिटीज पर नजर रखने वाली कई अन्य वेबसाइट ने उनकी गाने की फीस, यूट्यूब वीडियो से कमाई के आधार पर उनकी अनुमानित संपत्ति 30 करोड़ रुपये बताई गई है. हालांकि ओपोई इन दावों की पुष्टि नहीं करता है.

यह भी पढ़ें: जब Sidhu Moose Wala को AK-47 की ट्रेनिंग लेते देखा गया था, अंडरग्राउंड हो गए थे सिंगर