पंजाबी गायक सिद्धू सिंह मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हमलावरों ने पंजाब में मानसा जिले के जवाहर के गांव में मूसेवाला पर फायरिंग की था. मूसेवाला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां मृत घोषित कर दिया गया. पंजाब सरकार ने एक दिन पहले ही सिद्दू मूसावाला समेत 434 VIP की सुरक्षा वापस ली थी. उनकी हत्या पर पुलिस जांच कर रही है, हालांकि इसपर एक बड़ी खबर सामने आई है.

पुलिस अधिकारियों को इससे पहले आज के क्राइम में अज्ञात गैंगस्टरों के शामिल होने का संदेह था. पुलिस अधिकारियों ने दावा किया था कि हाल ही में पंजाबी फिल्म इंडस्‍ट्रीज के गायकों और अभिनेताओं को गैंगस्टरों की ओर से फिरौती के लिए कॉल करने के मामले सामने आए थे.

यह भी पढ़ें: Sidhu Moose Wala की उम्र, हाइट, गाने से लेकर नेटवर्थ तक सब जानें

सिद्धू मूसेवाला को किसने मारा?

पंजाबी स‍िंगर मूसेवाला की हत्‍या में चौंकाने वाली बात सामने आई है. नवभारत टाइम्स के मुताबिक, गैंग लीडर लॉरेंस बिश्नोई के करीबी सहयोगी कनाडा के गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली है. पुलिस का दावा है कि आठ हमलावरों ने मूसेवाला पर हमला किया था. घटनास्थल से तीन एके-94 राइफल की गोलियां मिली हैं. पंजाब में एके-94 का प्रयोग रेयर ही है.

यह भी पढ़ें: कौन हैं Goldy Brar? जिनपर है सिद्धू मूसेवाला के मर्डर का आरोप

दरअसल पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ की छात्र राजनीति से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई उभरा है. इसकी पंजाब में दविंदर बंबीहा ग्रुप से गैंगवॉर चल रही है. दविंदर बंबीहा 2016 के एनकाउंटर में मारा गया था. इसके बावजूद उसका ग्रुप अभी भी चलाया जा रहा है. सूत्र बताते हैं क‍ि बंबीहा ग्रुप को आर्मेनिया में बैठा लक्की पटियाल चलाता है. मोहाली में 7 अगस्त 2021 को यूथ अकाली नेता विक्रम सिंह उर्फ विक्की मिड्डूखेड़ा का मर्डर हुआ. बंबीहा ग्रुप ने सोशल मीडिया पर बताया कि विक्की लॉरेंस बिश्नोई गैंग के लिए काम करता था, इसलिए उसका मर्डर किया.

यह भी पढ़ें: Sidhu Moosewala Family: मूसेवाला के परिवार की जानकारी, कौन क्या करता है