मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala Shot Dead) की रव‍िवार को पंजाब के मनसा जिले में गोली मारकर हत्‍या कर दी. हमलावरों ने सिद्धू मूसेवाला पर ताबड़तोड़ करीब 30 राउंड फायरिंग की, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. उधर, स‍िंगर की हत्‍या में चौंकाने वाली बात सामने आई है. नवभारत टाइम्स के मुताबिक, गैंग लीडर लॉरेंस बिश्नोई के करीबी सहयोगी कनाडा के गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली है. पुलिस का दावा है कि आठ हमलावरों ने मूसेवाला पर हमला किया था. घटनास्थल से तीन एके-94 राइफल की गोलियां मिली हैं. पंजाब में एके-94 का प्रयोग रेयर ही है.

यह भी पढ़ें: Sidhu Moosewala Family: मूसेवाला के परिवार की जानकारी, कौन क्या करता है

कौन है Goldy Brar?

नवभारत टाइम्स के मुताबिक, कथित तौर पर सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने ली है. हत्या के तीन घंटे बाद गोल्डी बराड़ ने फेसबुक पोस्ट के जरिए वारदात की जिम्मेदारी ली. उसने लिखा कि मेरे साथी की हत्या के मामले में मूसेवाला का नाम आया था, लेकिन अपनी पहुंच के चलते वह बच गया और सरकार ने उसे सजा नहीं दी, इसलिए हत्या को अंजाम दिया है. गोल्डी बराड़ इस समय कनाडा में है.

यह भी पढ़ें: Sidhu Moose Wala की उम्र, हाइट, गाने से लेकर नेटवर्थ तक सब जानें

पुलिस अधिकारियों को इससे पहले आज के क्राइम में अज्ञात गैंगस्टरों के शामिल होने का संदेह था. पुलिस अधिकारियों ने दावा किया था कि हाल ही में पंजाबी फिल्म इंडस्‍ट्रीज के गायकों और अभिनेताओं को गैंगस्टरों की ओर से फिरौती के लिए कॉल करने के मामले सामने आए थे. वहीं पंजाब में विपक्षी दल राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर लगातार सवाल उठाते रहे हैं.

यह भी पढ़ें: मूसेवाला की हत्या पर आया भगवंत मान और केजरीवाल का रिएक्शन, जानें क्या कहा

इसके अलावा, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पंजाब सरकार ने एक दिन पहले ही सिद्दू मूसावाला समेत 434 VIP की सुरक्षा वापस ली थी. सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) का असल नाम शुभदीप सिंह सिद्धू था.

यह भी पढ़ें: जब Sidhu Moose Wala को AK-47 की ट्रेनिंग लेते देखा गया था, अंडरग्राउंड हो गए थे सिंगर