पंजाबी गायक सिद्धू सिंह मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हमलावरों ने पंजाब में मानसा जिले के जवाहर के गांव में मूसेवाला पर फायरिंग की थी. मूसेवाला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां मृत घोषित कर दिया गया. पंजाब सरकार ने एक दिन पहले ही सिद्दू मूसावाला समेत 434 VIP की सुरक्षा वापस ली थी. 

सिद्धू मूसेवाला ने फैंस के बीच अपनी एक अलग ही पहचान बनाई थी, उनके गाने फैंस को बेहद पसंद आते थे. सिद्धू मूसेवाले का हर गाना फैंस को काफी पसंद आता था. उन्होंने डियर ममा और बापू नाम के गानों को माता-पिता के लिए गाया था. उनके गाने 47, माफिया स्टाइल, सोहने लगदे, पाइजन, 911, इस्सा जट्ट संग अन्य काफी फेमस हुए थे. सिद्धू अक्सर विवादों में भी रहते थे. इन्हीं विवादों में से एक था, जब उन्हें AK-47 की ट्रेनिंग लेते देखा गया था.

अपने करियर में उन्होंने चार म्यूजिक एल्बम PBX 1 (2018), Snitches Get Stitches (2020), Moosetape (2021) और No Name (2022) रिलीज कीं. सोशल मीडिया पर उनकी खूब फॉलोविंग थी.

  यह भी पढ़ें: मूसेवाला की हत्या पर आया भगवंत मान और केजरीवाल का रिएक्शन, जानें क्या कहा

विवादों में रहे सिद्धू मूसेवाला

अपने करियर में कई विवादों एक सामना भी सिद्धू मूसे वाला ने किया. उनके गानों के लिरिक्स में बंदूकों की बातें होती थीं. इसके लिए उनपर गन कल्चर को बढ़ावा देने का इल्जाम लगाया गया था. इसके अलावा धार्मिक भावनाओं को आहत करने के लिए भी वह विवादों में आए थे. इसके अलावा धार्मिक भावनाओं को आहत करने के लिए भी वह विवादों में आए थे. इसकी वजह से उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाई गई थीं. 

यह भी पढ़ें: Sidhu Moose Wale की हत्या पर पंजाब में शोक की लहर, भाजपा और कांग्रेस ने किया रिएक्ट

मूसेवाला को AK-47 की ट्रेनिंग लेते देखा गया था

View this post on Instagram

A post shared by Sidhu Moosewala (ਮੂਸੇ ਆਲਾ) (@sidhu_moosewala)

2020 में मूसे वाला के दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे. इनमें उन्हें AK-47 की ट्रेनिंग लेते देखा गया था. वीडियो में उनके साथ पांच पुलिसवाले थे, जिन्हें बाद में सस्पेंड कर दिया गया था. इस मामले के तूल पकड़ने के बाद सिद्धू को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने उनकी तलाश में रेड मारनी शुरू कर दी थी. इसके बाद वह अंडरग्राउंड हो गए थे. जुलाई 2020 में उन्होंने पुलिस की जांच में हिस्सा लिया था, उसके बाद उन्हें जमानत दी गई थी.

यह भी पढ़ें: Sidhu Moose Wala की हत्या पर भगवंत मान और केजरीवाल पर भड़के Manjinder Singh Sirsa

View this post on Instagram

A post shared by Sidhu Moosewala (ਮੂਸੇ ਆਲਾ) (@sidhu_moosewala)

सिद्धू ने इस साल के असेंबली इलेक्शन में हिस्सा लिया था. अप्रैल 2022 में सिद्धू मूसे वाला का एक गाना रिलीज हुआ था, जिसका नाम स्केपगोट था. इस गाने में उन्होंने पंजाब की जनता को गद्दार बताते हुए अपनी हार के बारे में बात की थी. इसे लेकर भी खूब विवाद हुआ था.

यह भी पढ़ें: Sidhu Moose Wala Song: ये हैं सिद्दधू मूसेवाला के टॉप 5 गाने, जिन्होंने फैंस का दिल जीता था