पंजाबी गायक सिद्धू सिंह मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हमलावरों ने पंजाब में मानसा जिले के जवाहर के गांव में मूसेवाला पर फायरिंग की है. मूसेवाला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां मृत घोषित कर दिया गया. पंजाब सरकार ने एक दिन पहले ही सिद्दू मूसावाला समेत 434 VIP की सुरक्षा वापस ली थी. 

यह भी पढ़ें: Sidhu Moose Wala Song: ये हैं सिद्दधू मूसेवाला के टॉप 5 गाने, जिन्होंने फैंस का दिल जीता था

सिद्दू मूसेवाला की हत्या पर बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने पंजाब की आप सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने वीडियो जारी कर कहा कि पंजाब में कानून-व्यवस्था कंट्रोल से बाहर हो चुकी है. उसके बाद भी पंजाबी गायक की सुरक्षा कम कर दी गई थी. मूसेवाला ने पंजाब की शान बढ़ाई, लेकिन अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान की घटिया की राजनीति के वो शिकार हो गए.  

यह भी पढ़ें: कौन थे Sidhu Moosewala?

मान और केजरीवाल पर भड़के सिरसा

20 गोलियां के साथ उन पर कातिलाना हमला हुआ, जिसमें उनकी कीमती जान चली गई. ये क्यों किया गया एक राजनीतिक पार्टी ने एक घटिया काम करना शुरू किया. लोगों की पहले सुरक्षा हटाओ फिर उनका नाम अखबार में छपवाओ, वो लिस्ट बाजार में डालो. मैंने कल ही ट्वीट कर कहा था कि तुम ये पाप कर रहे हो. पहले सुरक्षा हटाते हो फिर कॉन्फिडेंसयल लिस्ट  छापते हो. इससे किसी की जान जा सकती है और आज ऐसा हुआ. सिरसा ने कहा कि लोगों को पता था सिद्धू मूसेवाला की सुरक्षा हटा दी गई है. उसके ऊपर हमला हुआ उसकी जान चली गई. उन्होंने कहा कि केजरीवाल और भगवंत मान पर केस दर्ज होना चाहिए.

यह भी पढ़ें: सिर्फ आश्रम ही नहीं, बल्कि MX Player की ये टॉप 5 सीरीज हैं रोमांच से भरपूर