डॉ एम श्रीनिवास (Dr. M Srinivas) को ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) का नया डायरेक्टर बनाया गया. एम श्रीनिवास इससे पहले एसिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, हैदराबाद (ESIC Medical College and Hospital) के डीन थे. उन्होंने डॉ रणदीप गुलेरिया (Dr. Randeep Guleria) की जगह पर डायरेक्टर बनाया गया.

यह भी पढ़ें: कौन हैं Nupur Shikhare?

कौन हैं डॉक्टर एम श्रीनिवास?

आजतक की रिपोर्ट के अनुसार, डॉ एम श्रीनिवास (Dr. M Srinivas) एम्स दिल्ली के पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग में कार्यरत थे. वह इस समय एसिक हैदराबाद में डेप्यूटेशन पर तैनात थे. बता दें कि डॉ एम श्रीनिवास अपने देश के स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स में से एक माने जाते हैं.

यह भी पढ़ें: कौन हैं कविता चावला?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने 28 मार्च 2017 को एम्स दिल्ली के डायरेक्टर का पद संभाला था. उन्हें इस पद पर दो बार विस्तार मिला जो आज शुक्रवार को खत्म हो गया है. ऐसा बताया जा रहा है कि डॉक्टर गुलेरिया का कार्यकाल इसलिए बढ़ाया गया क्योंकि नए निदेशक के चयन के लिए प्रक्रिया जारी थी जिसमें फिर आखिरकार डॉक्टर एम श्रीनिवास को चुना गया.

यह भी पढ़ें: कौन हैं आयरा खान?

दिल्ली एम्स के नए डायरेक्टर के नाम पर अंतिम निर्णय भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने किया है. इस समिति के सदस्यों में दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति योगेश सिंह, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण, जैव प्रौद्योगिकी विभाग सचिव राजेश एस. गोखले, सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार के विजय राघवन शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: कौन हैं आयुष्मान श्रीवास्तव? Raju Srivastav के बेटे, इनके बारे में सब जानें

कोरोना के समय में एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया (Dr. Randeep Guleria) ने लोगों को जागरूक करने में बहुत अहम भूमिका निभाई थी. उनके दिए गए सुझावों को लोगों ने स्वीकार किया था. इसके अलावा डॉ गुलेरिया ने सोशल मीडिया (Social Media) पर फैल रहे कोरोनावायरस से जुड़े भ्रम को भी दूर करने का काम किया था. आपकी जानकारी के लिए बता दें पेशे से पलमोलॉजिस्ट गुलेरिया ने प्रदूषण से फेफड़ों पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों के बारे में भी काफी गहन अध्ययन किया है.