आमिर खान (Aamir Khan) की बेटी आयरा खान (Ira Khan)  के साथ लव रिलेशन (Love Relation)  के चलते इन दिनों नुपुर शिखरे (Nupur Shikhare)  चर्चा का विषय बन गए हैं. हर कोई जानना चाहता है कि आखिर नुपुर शिखरे कौन हैं. तो आइए हम आपको बताते हैं कि कौन हैं नुपुर शिखरे और उनकी जिंदगी से जुड़े कुछ पहलु.

नुपुर शिखरे एक फिटनेस ट्रेनर हैं, नुपुर को फिटनेस एक्सपर्ट और कंसल्टेंट रूप में भी जाना जाता है. उनका जन्म 17 अक्टूबर, 1985 को पुणे, महाराष्ट्र में हुआ था और वहीं उनका बचपन बीता था. नुपुर ने अपनी स्कूलिंग एसडी केतरिया हाई स्कूल से की है, और मुम्बई के आरए पोदार कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से कॉलेज किया है. नुपुर की माता कानाम प्रीतम शिखर है जो पेशे से डांस टीचर हैं.

यह भी पढ़ें: Video: आमिर खान की बेटी आयरा ने नुपुर शिखरे से की सगाई, ऐसे किया प्रपोज

नुपुर एक अच्छे फिटनेस ट्रेनर तो हैं ही साथ में वो एक अच्छे डांसर भी हैं. इसके अलावा वह नेशनल लेवल पर टेनिस भी खेल चुके हैं, हालांकि इस उन्होंने अपना करियर नहीं बनाया. बता दें कि एक अकेले नुपुर के कई रूप हैं. साल 2014 में उन्होंने आयरनमैन 70.3 विश्व चैंपियनशिप प्रतियोगिता में भी हिस्सा लिया था.

नुपुर शिखरे को टेनिस प्रशिक्षण, जिम प्रशिक्षण, सर्किट प्रशिक्षण, कार्यात्मक प्रशिक्षण, पार्कौर, मार्शल आर्ट, कैपोइरा, क्रॉस-फिट और बॉडीवेट प्रशिक्षण देने के लिए जाना जाता है.

नुपुर ने सुपरस्टार आमिर खान और एक्ट्रेस सुष्मिता सेन को भी ट्रेंड किया है. अभी नुपुर के पास आमिर खान, सुष्मिता सेन, किरण राव और आयरा खान जैसे बॉलीवुड क्लाइंट हैं जिन्हें वो फिटनेस ट्रेनिंग दे रहे हैं

नुपुर भगवान में भी बेहद आस्था रखते हैं बता दें कि नुपुर भगवान गणेश के भक्त हैं. साथ ही वो डॉग लवर भी हैं.

यह भी पढ़ें: कौन हैं आयुष्मान श्रीवास्तव? Raju Srivastav के बेटे, इनके बारे में सब जानें

कब मिले नुपुर शिखरे और आयरा खान

यह तो सबको पता चल ही गया है कि नुपुर शिखरे कौन हैं लेकिन हम आपको बा दें कि नुपुर और आयरा की मुलाकात कब हुई. दरअसल जैसा की बताया है कि नुपुर एक फिटनेस ट्रेनर हैं , इसलिए लॉकडाउन के दौरान आमिर खान ने बेटी आयरा खान और अपने लिए नुपुर को एक फिटनेस ट्रेनर के तौर पर रखा. पता नहीं कब ट्रेनिंग के दौरान कब आयरा और नुपुर एक-दुसरे को दिल डे बैठे और स्टूडेंट- टीचर से कपल बन गए.