Who is Kavita Chawla: टीवी के पॉपुलर क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति का 14वां सीजन सफलतापूर्वक चल रहा है. मगर 19 सितंबर, 2022 के एपिसोड में सीजन 14 को अपनी पहली करोड़पति कविता चावला के रूप में मिल चुकी हैं. कविता चावला एक होम मेकर हैं और यहां तक पहुंचना उनका सपना था जो अब पूरा हो गया. कविता चावला ने इस सीजन का इतिहास रच लिया है जिनके बारे में आपको जानना चाहिए.

यह भी पढ़ें: Modi Ji Ki Beti Trailer: दुश्मन पर भारी पड़ेगी मोदी जी की बेटी! देखें मजेदार ट्रेलर

कौन हैं कविता चावला?

45 वर्षीय कविता चावला के पिता ने उनकी पढ़ाई पर 10वीं के बाद रोक लगा दी थी. हालांकि स्कूल वालों के कहने पर उन्हें आगे पढ़ने दिया गया और वे 12वीं तक की पढ़ाई पूरी कीं. कविता कहती हैं कि जब से कौन बनेगा करोड़पति शुरू हुआ तब से उनका सपना था यहां आने का लेकिन घर के कामों में और बच्चों की परवरिश में इसपर ध्यान नहीं दे पाती थीं. मगर जब भी उन्होंने शो देखा तो मन में ख्याल आया कि एक दिन वे शो में जरूर जाएंगी.

यह भी पढ़ें: Jhalak Dikhla Jaa 10: शो से बाहर होने से पहले फूटकर क्यों रोए अली असगर, देखें वीडियो

यह भी पढ़ें: शाहरुख खान, संजय कपूर, चंकी पांडे की बीवियां और बेटियां हैं BFF, तस्वीरों में देखें सबूत

कविता चावला महाराष्ट्र के कोल्हापुर में रहती हैं और पूरे घर की जिम्मेदारी उनके कंधों पर हैं. शो के दौरान उनके बेटे ने उनका हौसला बढ़ाया और कई तरह की बातें भी कीं. कविता चावला एकलौटी कंटेस्टेंट हैं जो 7.5 करोड़ के सवाल तक पहुंचीं लेकिन आगे नहीं खेल पाईं.

यह भी पढ़ें: Indian Idol 13: सायली कांबले ने ऑटो में स्पॉट किया ‘आइडल माइक’, आपको मिला क्या?

हालांकि कविता चावला ने केबीसी 14 की पहली करोड़पति बनकर एक इतिहास पहले ही रच दिया है. कविता चावला ने बहुत ही सूझबूझ के साथ खेला और 1 करोड़ के जवाब को बहुत ही सादगी से देते हुए केबीसी में इतिहास बना लिया है.