Who is Aayushmaan Srivastava: भारत के दिग्गज कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के परिवार में उनकी पत्नी शिखा श्रीवास्तव, बेटी अंतरा श्रीवास्तव और बेटा आयुष्मान श्रीवास्तव हैं. कॉमेडी में अपनी पहचान बनाने वाले कॉमेडियन और एक्टर राजू श्रीवास्तव के बेटे आयुष्मान श्रीवास्तव इस पेशे से बिल्कुल दूर रहते हैं. आयुष्मान श्रीवास्तव सितार वादक हैं और इसी में अपना करियर बनाने की चाहत रखते हैं. आयुष्मान को अक्सर राजू श्रीवास्तव के साथ देखा गया लेकिन वे इस प्रोफेशन से अपनी दुनिया सितार में बनाए हैं. चलिए आपको आयुष्मान श्रीवास्तव से जुड़ी बातें बताते हैं.

यह भी पढ़े: कौन हैं मुकेश खन्ना?

कौन हैं आयुष्मान श्रीवास्तव?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आयुष्मान श्रीवास्तव लगभग 20 साल के हैं. सितार वादक आयुष्मान श्रीवास्तव अक्सर स्टेज शो करते थे और इसी क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं. आयुष्मान की पढ़ाई मुंबई के जमनाबाई नरसी स्कूल से हुई. इसके अलावा उन्होंने ओबरॉय इंटरनेशनल स्कूल, पोदार इंटरनेशनल स्कूल से भी पढ़ाई की है. आगी की पढ़ाई के लिए आयुष्मान लंदन स्कूल ऑभफ इकोनॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस से पढ़ाई की है.

यह भी पढ़े: कौन हैं आमिर खान?

यह भी पढ़े: कौन हैं करण मेहरा?

आयुष्मान ने मुंबई में ही सितार बजाना सीखा. सितार बजाने के अलावा आयुष्मान को ट्रेवलिंग और फुटबॉल खेलने का काफी शौक है. आयुष्मान की एक बड़ी बहन अंतरा श्रीवास्तव हैं. आयुष्मान का बचपन मुंबई में हुआ लेकिन राजू श्रीवास्तव के पैत्रिक घर कानपुर में भी वे कई बार गए हैं. आयुष्मान के पास फुटबॉल की अलग-अलग जर्सी का कलेक्शन है.

View this post on Instagram

A post shared by Aayushmaan Srivastava (@aayushmaan.srivastava)

साल 2019 में आयुष्मान ने कैलाश खेर के साथ एक प्रमोशनल कमर्शियल में सितार बजाया था. साल 2019 में गुरू पूर्णिमा के मौके पर उन्होंने बाबा पं.कार्तिक कुमार के साथ सितार बजाकर खूब सुर्खियां बटोरी. आयुष्मान को जानवरों से काफी लगाव है और उनके सोशल मीडिया पर जानवरों के साथ देखा जा सकता है.