पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) की इसी
साल मई के महीने में बदमाशों ने हत्या कर दी थी. सिद्धू मूसेवाला के फैंस आज भी
उनके गाने बड़े जोश के साथ सुनते हैं. लेकिन वे कहते हैं ना, ‘कुछ लोग मर कर भी अमर हो जाते हैं’. अब ऐसा ही एक गाना पाकिस्तानी सैनिक सुन रहें हैं. दरअसल, इंटरनेट (Internet) पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बॉर्डर पर तैनात पाकिस्तानी सिपाही सिद्धू मूसेवाला का
‘बंबिहा बोले’ गाना सुनते नजर आ रहा है और भारत के जवान इस गाने पर खुद को नाचने से नहीं
रोक पाए.

यह भी पढ़ें: कौन थे Sidhu Moosewala?

आईपीएस ने शेयर किया वीडियो

वायरल हो रहे इस वीडियो को भारतीय
पुलिस सेवा के अधिकारी एचजीएस धालीवाल ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है. छोटी क्लिप
में पाकिस्तानी सैनिक स्पीकर पर मूसेवाला की बंबिहा बोले गाना बजाते नजर आ रहें है.
भारतीय सेना के जवान इस  गाने का आनंद लेते
हुए और उस पर नाचते हुए वीडियो में दिख रहें हैं. ऐसा प्रतीत होता है कि वीडियो एक
बॉर्डर चौकी पर रिकॉर्ड किया गया है. शेयर किए जाने के बाद से भारतीय सेना के
जवानों का ये डांस का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. ट्विटर पर इस वीडियो को अब
तक 2.90 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

यह भी पढ़ें: कौन हैं Lawrence Bishnoi? जिसपर है Sidhu Moosewala के मर्डर का आरोप

पोस्ट को शेयर करते हुए एचजीएस
धालीवाल ने लिखा, “सीमा पार दौड़ते हुए सिद्धू के गाने!
फूट को पाटना.”

यह भी पढ़ें: VIDEO: IND ने 9वीं बार PAK को Asia Cup में दी मात, लोगों ने जमकर मनाया जश्न

दुनिया भर में हैं मूसेवाला के फैंस

सिद्धू मूसेवाला की न केवल भारत में
बल्कि पूरी दुनिया में बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है जो उनकी मृत्यु के बाद भी उनके
गानों के जरिये उन्हें याद करते रहते हैं. सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद
दुनियाभर के रैपर्स और सिंगर्स ने दी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की थी.