सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) का असल नाम शुभदीप सिंह सिद्धू था. सिद्धू का परिवार अपने गांव के साथ काफी जुड़ाव रखता है और इसी जुड़ाव के चलते शुभदीप सिंह सिद्धू ने अपने नाम के पीछे गांव का नाम जोड़ रखा था और उन्हें दुनिया सिद्धू मूसेवाला के नाम से जानती हैं.

यह भी पढ़ें: Sidhu Moosewala: पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या

View this post on Instagram

A post shared by Sidhu Moosewala (ਮੂਸੇ ਆਲਾ) (@sidhu_moosewala)

आपकी जानकारी के लिए बता दें सिद्धू का जन्म 11 जून 1993 को मानसा जिले के मूसा गांव में हुआ था. सिद्धू के पिता भोला सिंह सिद्धू सेवानिवृत्त सैनिक रहे हैं और सिद्धू की माता चरण कौर सिद्धू मूसा गांव की सरपंच हैं. सिद्धू मूसेवाला सिख समुदाय से ताल्लुक रखते थे और उनका एक छोटे भाई भी हैं जिनका नाम गुरप्रीत सिंह सिद्धू हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सिद्धू मूसे वाला पंजाबी लेखक, पंजाबी सिंगर, रैपर, एक्टर और पंजाब की राजनीति में भी आ चुके थे.

यह भी पढ़ें: कौन हैं राघव चड्ढा?

सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता चाहते थे कि वह पढ़-लिख कर एक बड़ा आदमी बने, लेकिन सिद्धू को बचपन से ही गाने का शौक था. उन्होंने गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल से पढ़ाई पूरी की थी. मानसा के स्कूल से ही शुभदीप सिंगिंग कंपटीशन में भाग लेते थे और एक्टिंग करना भी उन्हें बहुत पसंद था. सिद्धू बहुत प्यारा गाते थे और लोगों को बहुत पसंद आते थे.

स्कूली शिक्षा पूरी होने के बाद सिद्धू मूसेवाला इंजीनियर बनने का सपना लेकर गुरु नानक देव इंजीनियरिंग कॉलेज लुधियाना में चले गए. वहां उन्होंने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में B.Tech किया. सिद्धू कॉलेज की फ्रेशर पार्टी से लेकर हर फंक्शन में गाना गाकर लड़कियों के साथ-साथ अपने टीचर्स का भी दिल जीत लेते थे.

यह भी पढ़ें: कौन हैं भगवंत मान? जानें अभिनेता से नेता बनने का दिलचस्प सफर

View this post on Instagram

A post shared by Sidhu Moosewala (ਮੂਸੇ ਆਲਾ) (@sidhu_moosewala)

कॉलेज के दिनों में सभी लोग सिद्धू के गाने की तारीफ करते थे जिसके चलते उनका मन हुआ कि उन्हें म्यूजिक कंपनी के लिए स्टूडियो में गाना चाहिए और उसके लिए उन्होंने खूब कोशिश की. कुछ संगीत लेखक उन्हें साफ मना कर देते थे तो कुछ कंपनी इतना ज्यादा रेट बता देती थी कि सिद्धू पैसों का इंतजाम नहीं कर पाते थे.

हाय हिंदी के अनुसार, सिद्धू अपने सपने को पूरा करने के लिए खूब मेहनत करते रहते थे. फिर कॉलेज पूरा करने के बाद वह कनाडा चले गए थे. फिर उन्होंने वहां अपना सिंगिंग करियर शुरू किया. ‘Licence’ गाने के लिरिक्स लिखे जिसे निंजा द्वारा गाया गया था. इस गाने को लोगों ने खूब पसंद किया. फिर वह अपना गाना ‘G Wagon’ लाए जिसके बाद सिद्धू मूसेवाला हर जगह छा गए. साल 2022 पंजाब विधानसभा चुनाव में सिद्धू मूसेवाला कांग्रेस के प्रत्याशी बने थे. हालांकि उनकी शुरुआत अच्छी नहीं रही और वह कई हजार वोटों से हार गए थे.

यह भी पढ़ें: कौन हैं हरीश रावत?