राघव चड्ढा (Raghav Chadha) आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं. उन्होंने साल 2020 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में  चुनाव लड़ा था. हालांकि इससे पहले राघव ने साल 2019 में दक्षिण दिल्ली संसदीय क्षेत्र से लोकसभा का चुनाव भी लड़ा था. उस मुकाबले में राघव के सामने भाजपा के रमेश बिधूड़ी और कांग्रेस के बॉक्सर विजेंदर सिंह थे. इस चुनाव में बिधूड़ी ने जीत हासिल की थी और राघव चढ़ा दूसरे स्थान पर रहे थे.

यह भी पढ़ें: कौन हैं भगवंत मान? जानें अभिनेता से नेता बनने का दिलचस्प सफर

राघव चड्ढा ने अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत 2012 में अरविंद केजरीवाल से मिलने के बाद की थी. साल 2012 में राघव पार्टी की ड्राफ्टिंग कमेटी के हिस्सा रहे. उन्होंने कई अहम मुद्दों पर पार्टी का पक्ष भी रखा. राघव चड्ढा आम आदमी पार्टी के सबसे युवा प्रवक्ता हैं और आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य भी हैं. इसके अलावा राघव साल 2013 में आम आदमी पार्टी के घोषणापत्र का मसौदा तैयार करने वाली टीम के हिस्सा भी थे. वह पार्टी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष के पद पर भी रह चुके हैं.

यह भी पढ़ें: कौन हैं हरीश रावत?

आपकी जानकारी के लिए बता दें राघव चड्ढा एक चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं. राघव ने साल 2016 में दिल्ली के बजट का मसौदा तैयार करने में उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के सहायक के पद पर भी काम किया है. उन्होंने सहायक के तौर पर काम करते हुए मात्र 1 रुपये प्रतिमाह वेतन लिया. राघव ने वित्तीय सलाहकार के तौर पर भी सेवाएं दी लेकिन अप्रैल 2018 में केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा उनकी नियुक्ति रद्द कर दी गई. इसके बाद वह गृह मंत्रालय को अपना ढाई महीने का वेतन 2.5 रुपये वापस करके सुर्खियों में भी आए थे.

यह भी पढ़ें: कौन हैं केशव प्रसाद मौर्य?

31 वर्षीय राघव चड्ढा ने दिल्ली के मॉडर्न स्कूल से पढ़ाई की. इसके बाद उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से बीकॉम की डिग्री हासिल की. फिर उन्होंने लंदन स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स में अपना दाखिला करवाया और यहां से वे चार्टर्ड अकाउंटेंट बनकर बाहर निकले.

यह भी पढ़ें: कौन हैं Amit Palekar? गोवा में आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद का चेहरा