लोग अक्सर घर में इंटरनेट एक्सेस
करने के लिए वाईफाई (WiFi) का इस्तेमाल करते हैं. वाईफाई से लोगों का पैसा भी बचता है और
परिवार के सभी लोग इंटरनेट का इस्तेमाल भी कर लेते हैं. लेकिन जब बिजली चली जाती
है तो वाईफाई बंद हो जाता है, हालांकि कुछ लोग घर में इनवर्टर का इस्तेमाल करते हैं, जिससे
उनका वाईफाई चालू रहता है. अगर आप भी घर में वाईफाई का इस्तेमाल करते हैं तो आप भी
इस प्रोडक्ट का इस्तेमाल जरूर करें. इससे आपका वाईफाई हमेशा ऑन रहेगा. तो आइए हम
आपको इस प्रोडक्ट के बारे में बताते हैं.

यह भी पढ़ें: Jio दे रहा है अपने ग्राहकों को Offer, 1500 रुपये का मिल सकता है cashback

क्या है प्रोडक्ट?

वास्तव में, हम आपके
लिए एक ऐसा उत्पाद लेकर आए हैं जो आपके लिए किफायती और पोर्टेबल दोनों है. इससे
आपका वाईफाई हमेशा ऑन रहेगा, बिजली जाने के बाद भी.

यह भी पढ़ेंः 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी समाप्त, जानिये किसने लगाई कितने की बोली

Oakter Mini UPS, जैसा कि
नाम से पता चलता है, एक यूपीएस है,
लेकिन यह बहुत छोटे आकार का है. जिसे आप
अपने वाईफाई, सेट टॉप बॉक्स और सीसीटीवी कैमरे के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.  ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर आपको इस कैटेगरी में
विभिन्न ब्रांड के उत्पाद मिल जाएंगे.

यह भी पढ़ें: Airtel पर भारी Jio का ये प्लान, आप भी जानें कौन सा प्लान आपके लिए है बेस्ट

क्या है कीमत?

इस तरह का मिनी यूपीएस आपको अमेजन
समेत कई प्लेटफॉर्म पर मिल जाएगा. आपको यह उत्पाद दो पावर कैपेसिटी में मिलता है.
इसका 12V वेरिएंट आपको 1148 में मिलेगा. वही दूसरा 9V विकल्प भी आता है.

यह भी पढ़ें: सिर्फ 47 रुपये में 90 दिन की वैधता, जानें MTNL के धांसू रिचार्ज प्लान की डिटेल्स

क्या है फीचर्स?

कंपनी के मुताबिक यह प्रोडक्ट आपके 12V वाई-फाई
राउटर को 4 घंटे का पावर बैकअप दे सकता है. यह एक स्मार्ट यूपीएस है.
इसमें आपको बिजली जाने पर ऑन करने की जरूरत नहीं है.