Gadar 2 Review: सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म गदर 2 को सिनेमाघरों में रिलीज होने में कुछ ही घंटे बचे हैं. गदर के रिलीज के 22 साल बाद एक बार फिर तारा सिंह दर्शकों के सामने आने के लिए तैयार हैं. वहीं, फैन्स का भी इंतजार अब खत्म होने वाला है. हालांकि, भारतीय सेना के जवानों का ये इंतजार खत्म हो गया. क्योंकि, रिलीज से पहले भारतीय जवानों के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी. जिसके बाद गदर 2 की पहली रिव्यू (Gadar 2 Review) भी सामने आ गई है.
यह भी पढ़ेंः Gadar 2 फेम Ameesha Patel डेब्यू के साथ ही दी थी दो सुपरहीट, फिर भी करियर ग्राफ चला गया नीचे, जानें वजह
Gadar 2 Review
राजधानी दिल्ली में भारतीय सेना के जवानों को गदर 2 देखने का मौका मिला. इस फिल्म को देखने के बाद जवानों ने भी इस फिल्म के बारे में बताते हुए कहा कि, फिल्म सुपरहिट है. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, गदर 2 की कहानी ने जवानों की आखों को नम कर दिया. थिएटर में तालियों की गूंज खूब हुई. जवानों का कहना है कि, ये फिल्म गदर एक प्रेम कथा से भी ज्यादा बेहतर है. जवानों ने सनी और अमीषा से लेकर सभी किरदारों के परफॉर्मेंस की काफी तारीफ की. जवानों ने हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे भी लगाए. भारतीय जवानों ने फिल्म को सुपरहिट कहा है.
यह भी पढ़ेंः Karan Johar की फिल्म में 25 साल बाद नजर आएंगे Salman Khan, जानें कब करने वाले हैं धमाका
अब देखना ये है कि, सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद फैन्स को कितना पसंद आता है. हालांकि, गदर 2 की एडवांस बुकिंग भी ताबड़तोड़ हुई है. माना जा रहा है कि, गदर 2 रिकॉर्ड कमाई कर सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने अब तक 1 लाख 5 हजार तीन सौ टिकट्स बेच लिए हैं.
हालांकि, गदर 2 के सामने चुनौतियां भी होंगी. क्योंकि 11 अगस्त को अक्षय कुमार की OMG 2 भी रिलीज होने जा रही है. ऐसे में दोनों फिल्मों का जबरदस्त टक्कर भी बॉक्स ऑफिस पर देखने को मिलेगा.