वास्तु (Vastu) में दिशाओं के महत्व को नकारा नहीं जा सकता. बड़े से बड़े और छोटे से छोटे तबके के व्यक्ति का भी वास्तु में विश्वास रखना आम है. घर के अंदर सोफा एक सामान्य फर्नीचर है. लोग अक्सर अलग-अलग तरह से सोफा रखना पसंद करते हैं जोकि सही भी है क्योंकि ये लिविंग रूम की शोभा बढ़ाता है. वास्तु में सोफे की सही दिशा पर भी कई उपाय बताए गए हैं जो घर की सुख-शांति को निर्धारित करने का काम करते हैं.

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: घर में इस जगह रख दें पानी से भरी सुराही, कभी नहीं आएगी कंगाली

जानिए आपको किस दिशा में रखना चाहिए सोफा

1. वास्तु शास्त्र के अनुसार, सोफे की दिशा मकान की दिशा पर निर्भर करती है. अगर आपका मकान का मुख उत्तर या पूर्व दिशा में है तो लिविंग रूम ईशान कोण में होना चाहिए. ईशान कोण का मतलब होता है पूर्वोत्तर दिशा.

2. आपके मकान का मुख अगर पश्चिम दिशा की तरफ है तो लिविंग रूम का मुख वायव्य कोण यानी पश्चिमोत्तर दिशा में होना चाहिए. लिविंग रूम के मुख का मतलब है कि सोफा सेट भी उसी ओर मुख रखा होगा.

यह भी पढ़ें: घर की इस दिशा में भूलकर भी न लगाए पानी की टंकी, वरना भाग्य में आ सकती है बाधा

3. वास्तु ये भी कहता है कि मकान का मुख दक्षिण दिशा में होने पर सोफा सेट आग्नेय कोण अर्थात दक्षिण-पूर्व दिशा में होना चाहिए.

4. अगर आपके घर का मुख पूर्व की तरफ है तो सोफा सेट दक्षिण या पश्चिम दिशा में लगाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: इस तरह रोज जलाएं आंटे का दीपक, घर में बरसने लगेगा धन

5. आपकी जानकारी के लिए बता दें दक्षिण-पश्चिम दिशा को नेऋत्व कोण कहते हैं. वास्तु शास्त्र के मुताबिक, घर का दरवाजा अगर पश्चिम दिशा में है तो सोफा सेट नेऋत्व कोण में रखा जा सकता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: इन 5 जानवरों को पालने से घर में आती है सुख शांति, ऐसे बरसेगा धन