अक्सर घरों में रखी आम सी चीजों का हमारे जीवन के ऊपर खास प्रभाव रहता है. इन आम सी चीजों में कुर्सी, टेबल, सीढ़ियां, पंखे इत्यादि शामिल हैं. इसी तरह पानी की टंकी का भी हमारे जीवन पर प्रभाव पड़ता है. पानी की टंकी किस स्थान पर लगानी चाहिए, किस दिशा में लगानी चाहिए ये बहुत महत्वपूर्ण है. वास्तु के अनुसार, पानी की टंकी के रखरखाव का ध्यान रखना भी बहुत जरूरी है.

यह भी पढ़ेंः इन 5 जानवरों को पालने से घर में आती है सुख शांति, ऐसे बरसेगा धन

पानी की आवश्यकता हर जगह पर होती है. चाहे घर हो या फिर होटल पानी को इकट्ठा करने के लिए पानी की टंकी लगाई जाती है. मगर इसे लगाने के लिए दिशा के बारे में जानना बहुत जरूरी है. वास्तु के अनुसार, नैऋत्य कोण यानी दक्षिण-पश्चिम दिशा और आग्नेय कोण यानी दक्षिण-पूर्व दिशा के अलावा दक्षिण दिशा में पानी की टंकी कभी नहीं रखनी चाहिए. ईशान कोण के अलावा अन्य दिशाओं में ट्यूबवेल या हैंडपंप लगवाना अच्छा नहीं माना जाता.

यह भी पढ़ेंः पलंग के नीचे भूलकर भी न रखें ये चीजें, वरना पति-पत्नी में होते रहेंगे झगड़े

इस दिशा में लगानी चाहिए पानी की टंकी

अगर आपको बोरिंग करवाना है या जेट लगवाना है तो इसे ईशान कोण में लगाना उत्तम रहेगा. एक बात का ध्यान रहे कि ईशान कोण हमेशा साफ-सुथरा रहे. सेप्टिक टैंक के लिए वायव्य या पश्चिम दिशा का चुनाव करना चाहिए क्योंकि पश्चिम दिशा वरुण देव यानी जल के देवता की दिशा है तो इस दिशा में टैंक बनवाने से आप पानी से संबंधित परेशानियां दूर रहेंगी.

यह भी पढ़ेंः Chaitra navratri 2022: अगर नवरात्रि में दिखें ये चीजें, तो जाने लें कि आपके घर में बरसने वाला है धन

गलत दिशा में हैं पानी की टंकी तो अपनाएं ये उपाय

यदि आप की टंकी का गलत दिशा में निर्माण हो गया है तो इसके लिए भी कुछ उपाय हैं जिन्हें अपनाने से वास्तु से जुड़ी समस्याओं को दूर कर सकते हैं. यदि पानी की टंकी गलत दिशा में है तो इसे तुरंत हटा दें और यदि टंकी को हटाना मुश्किल है तो उसके अंदर सफेद रंग का पेंट कर लें. ऐसा करने से काफी हद तक वास्तु दोष ठीक हो जाता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ेंः Vastu Tips: घर में रखीं ये 5 चीजें बन सकती है बर्बादी का कारण! अभी बदल दें