कई बार लोगों को आर्थिक तंगी से जूझना पड़ता है और लोग सोचते हैं कि ये सब क्यो हो रहा है. लोग इस बात को समझ नहीं पाते हैं कि उनके घर में एक के बाद एक परेशानी आती कहां से हैं मगर इसके पीछे का कारण वास्तु दोष हो सकता है. वास्तु शास्त्र को मानने वाले इस बार पर यकीन जरूर करेंगे कि लोगों के जीवन में परेशानी किस वजह से आ रही है लेकिन अगर आप वास्तु शास्त्र में विश्वास नहीं करते हैं तो आपको ये समझ नहीं आएगा, हालांकि आपको इस बारे में जरूर समझना चाहिए. घर में रखी ऐसी 10 चीजें होती हैं जिनके कारण आपके घर में एक के बाद एक परेशानी आ जाती है.

यह भी पढ़ें: घर में पोछा लगाते समय न करें ये गलतियां, वरना मुसीबतों में फंस जाएगा जीवन

वास्तु में ये 10 चीजें घर में रखना होता है दोष

1. वॉर वाली सीनरी: घर की दीवारों पर अगर आपने किसी लड़ाई या युद्ध या महाभारत संबंधित कोई सीनरी लगाई है तो उसे तुरंत हटा दें. वास्तु शास्त्र में इस तरह की चीजों को लगाना अशुभ माना गया है.

2. कैक्टस का पौधा: अगर आपने अपने घर में कैक्टस का दूसरे कांटेदार पौधे लगाए हैं तो उन्हें अभी घर से बाहर निकाल दें क्योंकि इससे घर में निगेटिव ऊर्जा आती है.

3. नटराज की मूर्ति: नटराज की मूर्ति तांडव जैसा प्रतीत होती है और ऐसा बताया जाता है कि घर में नटराज की मूर्ति नहीं रखनी चाहिए वरना घरवालों में मनमुटाव होने लगता है.

यह भी पढ़ें: मकड़ी के शरीर पर चढ़ने से क्या होता है? भूलकर भी न करें ये बातें नजरअंदाज

4. डूबती नाव की तस्वीर: अगर आपने अपने घर में डूबते हुए नाव या जहाज की तस्वीर लगाई है या रखी है तो ये नुकसान कर सकता है. वास्तु शास्त्र में ऐसी तस्वीरें अशुभ मानी गई हैं.

5. फटे पुराने कपडे़: अगर घर में फटा पुराना चादर या कपड़े हैं तो इससे नकारात्मक ऊर्जा का निर्माण होता है इसे तुरंत घर से हटा दें या किसी को दान कर दें.

6. टूटी फूटी चीजें: घर में टूटी-फूटी चीजें रखना अशुभ होता है. ये आपके पैसों के आने में रोक लगाती हैं. बैठक में टूटी कुर्सी नहीं रखें और ना ही कोई टूटी फूटी चीजें ही रखें.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.

यह भी पढ़ें: Vastu: तुलसी का पौधा भूलकर भी इस दिशा में ना रखें, वरना हो सकते हैं कंगाल