मनुष्य के जीवन से जुड़ी प्रत्येक चीज कहीं ना कहीं वास्तु शास्त्र से प्रभावित होती है. घर के मुख्य द्वार से लेकर सोने वाले पलंग तक हर एक चीज का ताल्लुक वास्तु शास्त्र से होता है. वास्तु शास्त्र में घर की दिशा से लेकर सामानों के बारे में भी बहुत कुछ बताया गया है. इनसे जुड़े अच्छे और बुरे दोनों कारणों के बारे में बताया गया है.

अपने इस लेख में हम आपको बिस्तर से जुड़ा वास्तु बताने जा रहे हैं. जिस बिस्तर पर आप सोते हैं उसके आस-पास कुछ चीजों को रखने से बचना चाहिए. इन चीजों का बेड के नीचे या अंदर होना न केवल मां लक्ष्मी को नाराज कर सकता है बल्कि आर्थिक समस्या और वास्तु दोष भी उत्पन्न हो सकता है. चलिए आपको बताते हैं कि बेड के अंदर या नीचे किन सामानों को नहीं रखना चाहिए.

यह भी पढ़ेंः Chaitra navratri 2022: अगर नवरात्रि में दिखें ये चीजें, तो जाने लें कि आपके घर में बरसने वाला है धन

1. झाड़ू

आपको अपने पलंग के नीचे कभी भी झाड़ू को नहीं रखना चाहिए. पलंग के नीचे झाड़ू रखना अशुभ माना जाता है. पलंग के नीचे झाड़ू रखने से मन और मस्तिष्क पर नकारात्मक असर पड़ता है. इसके अलावा घर में आर्थिक परेशानी बनी रहती है. इसके अतिरिक्त झाड़ू का असर घर के सदस्यों की सेहत पर भी पड़ सकता है.

2. आइना

वास्तु शास्त्र के अनुसार, व्यक्ति को सिर के पास या बिस्तर के सामने कभी आइना नहीं लगाना चाहिए. इससे विवाहित जीवन में कलेश पैदा हो सकता है.

3. लोहे का सामान

वास्तु के अनुसार, पलंग के नीचे भूलकर भी लोहे का सामान नहीं रखना चाहिए. इससे भी वास्तु दोष हो सकता है. अगर आपके लिए वह सामान काम का नहीं है तो उसे फेंक दें या कबाड़ी को बेच सकते हैं. अगर आपको लगता है कि आपको सामान की जरूरत पड़ सकती है तो उसे पलंग के नीचे न रखकर किसी और जगह पर रख दें.

यह भी पढ़ेंः Vastu Tips: घर में रखीं ये 5 चीजें बन सकती है बर्बादी का कारण! अभी बदल दें

4. पानी

सोते समय कभी भी अपने सिरहाने के पास पानी नहीं रखना चाहिए. ऐसा कहा जाता है कि इससे चंद्रमा प्रभावित होता है और मनोरोग जैसी समस्याएं पैदा हो सकती हैं. इसके अलावा पानी के अंदर मौजूद एलिमेंट व्यक्ति को सोने नहीं देते हैं.

5. जूते-चप्पल

वास्तु शास्त्र के अनुसार, कभी भी बेड के पास या अपने सिरहाने के पास जूते-चप्पल नहीं रखनी चाहिए. इससे जीवन में निगेटिव एनर्जी आती है.

यह भी पढ़ेंः Chaitra Navratri 2022: इन 5 नियमों के साथ शुरू करें दुर्गा सप्तशती का पाठ

6. कपड़ों की गठरी

कभी भी फटे-पुराने कपड़ों की गठरी बनाकर पलंग के नीचे नहीं रखनी चाहिए. वास्तु शास्त्र के अनुसार, ये शुभ नहीं मानी जाती. इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा फैलने लगती है. इसके अलावा वास्तु दोष घर की सुख-शांति को भी खत्म कर देते हैं.

7. इलेक्ट्रिक सामान

वास्तु शास्त्र के मुताबिक, कभी भी इलेक्ट्रिक सामानों को अपने पलंग के नीचे नहीं रखना चाहिए. इससे धन संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. इसके अतिरिक्त नींद न आने की समस्या भी उत्पन्न हो सकती है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ेंः Chaitra Navratri 2022: नवरात्रि पर बनाएं ये 5 स्वादिष्ट पकवान, जानें रेसिपी