चैत्र नवरात्रि (Navratri 2022) के दिनों में मां दुर्गा के 9 स्वरूपों की पूजा की जाती है. नवरात्रि में देवी भवानी की व‍िशेष कृपा पाने के ल‍िए पूजा-पाठ के न‍ियमों का पालन करते हैं. नवरात्रि (Navratri) का त्योहार इस साल 2 अप्रैल से शुरू होने वाला है. नवरात्रि के पर्व पर मां दुर्गा के कई भक्त उपवास रखते है. नवरात्रि के दिनों में कुछ संकेत ऐसे भी दिखते हैं, जिनसे आपका जीवन सरल बन जाता है और मां दुर्गा की कृपा होने लगती है.

शुभ होते हैं ऐसे संकेत

नवरात्रि के पहले दिन घटस्‍थापना की जाती है और फिर 9 दिनों तक पूजा, मंत्र जाप आदि किए जाते हैं. अगर मां दुर्गा प्रसन्न हो जाती हैं, तो आपका जीवन अच्छा हो जाता है. ऐसे में घर में लक्ष्मी आती हैं और समस्याएं खत्म हो जाती हैं. नवरात्रि के दौरान अगर आपको ये संकेत दिखते हैं, तो समझ लीजिए कि माता की कृपा आप पर होने वाली है.

यह भी पढ़ें: Chaitra Navratri 2022: नवरात्रि पर बनाएं ये 5 स्वादिष्ट पकवान, जानें रेसिपी

उल्लू दिखना

यदि नवरात्रि के दौरान या बाद में सपने में उल्‍लू दिखे तो यह मां लक्ष्‍मी के आपके घर में आगमन होने का संकेत है. इसका मतलब है कि आपकी आर्थिक स्थिति सही होने वाली है और धन की कोई कमी नहीं होगी.

यह भी पढ़ें: Chaitra Navratri 2022: इन 5 नियमों के साथ शुरू करें दुर्गा सप्तशती का पाठ

कमल का फूल

मान्यता है कि अगर नवरात्रि के दिन आपको नारियल, हंस या कमल के फूल सुबह में दिखते हैं, तो शुभ होता है. इनके दिखने से आपके जीवन की समस्याएं खत्म होती हैं और मां दुर्गा की अपार कृपा बनी रहती है.

गाय का दिखना

घर से निकलते ही अगर आपको गाय दिख जाए, तो समझ लीजिए कि आपका करियर सफल होने वाला है. खासतौर पर मंदिर से निकलने के बाद गाय दिखे तो मान लीजिए कि माता रानी आपकी पुरानी इच्छा जल्‍द ही पूरी करने वाली हैं.

यह भी पढ़ें: Chaitra navratri 2022: कलावा बांधते समय भूलकर भी न करें ये गलतियां, हो जाएगा अनर्थ

इन चीजों का दिखना भी शुभ

नवरात्रि के दौरान कई लोग व्रत करते हैं और ऐसे में मंदिर जाते हैं. अगर आपको मंदिर जाते समय गंगा नदी, सूर्य, शिवलिंग, कन्‍या, मोर, दीपक, फूलों की माला आदि दिखते हैं, तो यह शुभ होता है.

यह भी पढ़ें: नवरात्रि के व्रत में क्यों खाया जाता है सेंधा नमक? जानिए इसका कारण

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.