चैत्र नवरात्रि (Navratri) के दिनों में मां दुर्गा के 9 स्वरूपों की पूजा की जाती है. नवरात्रि में देवी भवानी की व‍िशेष कृपा पाने के ल‍िए पूजा-पाठ के न‍ियमों का पालन करते हैं. नवरात्रि (Navratri) का त्योहार इस साल 2 अप्रैल से शुरू होने वाला है. नवरात्रि के पर्व पर मां दुर्गा के कई भक्त उपवास रखते है. नवरात्रि शुरु होते ही सभी पूजा करते हैं और उसी दौरान हाथ में कलावा बांधा जाता है. इसे बनाने में 3 तरह के धागों का इस्तेमाल किया जाता है, जिसमें लाल, पीले या सफेद रंग होता है. 3 धागे तीन शक्तियों (ब्रह्मा, विष्णु और महेश) के प्रतीक हैं.

हिंदू मान्यताओं के अनुसार, कलावा बांधने से व्यक्ति की सुरक्षा होती है और इसे रक्षा सूत्र भी कहा जाता है. माना जाता है कि जो व्यक्ति कलावा को विधि-विधान से धारण करता है उसकी हर प्रकार के कष्टों से रक्षा होती है.

यह भी पढ़ें: नवरात्रि में वास्तु के हिसाब से करें ये 7 बदलाव, फिर देखें जबदस्त फायदे

कलावा बांधने से पहले ये सावधानियां बरतें

1. धर्म शास्त्रों के मुताबिक कलावा सूत का बना होना चाहिए.

2. इसे बांधते समय मंत्र का जाप करना चाहिए, जिससे सकारात्मक प्रभाव पड़ता है.

3. तीन रंगों वाला कलावा अच्छा माना जाता है, जिसमें लाल, पीला और सफेद रंग हो.

4. पुराने कलावे को उतारते समय ऐसी जगह पर रखें जहां पैर न लगें.

यह भी पढ़ें: Chaitra Navratri 2022: नवरात्रि पर ये 6 काम करने से बचें, दरिद्रता रहेगी दूर

अलग-अलग इच्छाओं के लिए कलावे

नारंगी रंग का कलावा, शिक्षा में उन्नति के लिए बांधा जाता है. विवाह संबंधी समस्या को दूर करने के लिए सफेद रंग का कलावा किसी शुक्रवार के दिन सुबह के समय धारण करना चाहिए. अगर आप रोजगार संबंधी समस्या को सुलझाना चाहते हैं, तो नीले रंग का कलावा शनिवार के दिन बांध सकते हैं.

यह भी पढ़ें: इस दिन से शुरू होंगे नवरात्रि, जानें कलश स्थापना का महत्व और शुभ मुहूर्त

नकारात्मक शक्तियों से रक्षा के लिए काले रंग का सूती धागा बांधना चाहिए. रक्षा के लिए लाल, पीले और सफेद रंग का कलावा धारण करना उत्तम माना जाता है. अगर आप कलावा बांधने का अच्छा परिणाम चाहते हैं, तो इसे मां दुर्गा के चरणों में रखने के बाद बांधें.

यह भी पढ़ें: शुरू हुआ चैत्र का महीना, भूलकर भी न करें ये काम, जानें क्या खाना होगा लाभदायक

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.