वैसे तो साल में कई नवरात्रि पड़ती हैं लेकिन शारदीय नवरात्रि और चैत्र नवरात्रि का महत्व बहुत खास होता है. हर साल इस पर्व को धूमधाम से मनाया जाता है और इस साल चैत्र नवरात्रि 2022 (Chaitra Navratri 2022) 2 अप्रैल, 2022 से शुरू हो रहा है जो 11 अप्रैल, 2022 तक चलेगा.

इन 9 दिनों में मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों शैलपुत्री, ब्रह्मचरिणी, चंद्रघंटा, कुष्मांणा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी और सिद्धिदात्री की पूजा होती है. हर दिन का अलग महत्व होता है लेकिन पूरे नवरात्रि का महत्व एक ही है और इन दिनों आपको कुछ ऐसे काम हैं जिन्हें करने से बचना चाहिए वरना दुर्गा मां रुष्ट हो जाती हैं.

यह भी पढ़ें: इस दिन से शुरू होंगे नवरात्रि, जानें कलश स्थापना का महत्व और शुभ मुहूर्त

चैत्र नवरात्रि पर ये काम बिल्कुल ना करें

ऐसा माना जाता है कि नवरात्रि में दुर्गा मां की पूजा-अर्चना करने से देवी की कृपा होती है. धार्मिक मान्यता के अनुसार, नवरात्रि के समय कुछ कामों को करने से बचना चाहिए, वरना ऐसे काम करने वालों को कई मुसीबतों का सामना करना पड़ता है.

1. नाखून काटना: नवरात्रि के 9 दिनों तक नाखून नहीं काटना चाहिए. आपने देखा भी होगा कि नवारत्रि शुरू होते ही लोग पहले ही नाखून काट लेते हैं जिससे 9 दिनों तक उसे काटने की जरूरत नहीं पड़े. अगर इन दिनों नाखून काटा जाता है तो देवी रुष्ट हो जाती हैं.

2. बाल कटवाना: नवरात्रि के दिनों में कटिंग और शेविंग कराने से भी बचना चाहिए. ऐसा माना जाता है कि नवरात्रि के दौरान बाल कटवाने से भविष्य में असलफता हाथ लगती है, तो इसका ख्याल रखना चाहिए.

यह भी पढ़ें: शुरू हुआ चैत्र का महीना, भूलकर भी न करें ये काम, जानें क्या खाना होगा लाभदायक

3. नॉनवेज खाना या शराब पीना: 9 दिनों में देवी के अलग-अलग रूप की पूजा होती है और भक्तों को उपवास रखना चाहिए और अगर किसी वजह से आप ऐसा नहीं कर पाते तो भी नॉनवेज खाने से परहेज करना चाहिए. साथ ही इन दिनों में शराब पीने से भी बचना चाहिए.

4. प्याज-लहसुन है वर्जित: नवरात्रि के दौरान प्यास और लहसुन से बना भोजन नहीं करना चाहिए. ये चीजें तामसिक होती हैं जिसका मतलब प्याज और लहसुन से है जो मन और शरीर को नुकसान पहुंचा सकते हैं.

5. चमड़ों की चीजों से दूर रहें: नवरात्रि के दिनों में चमड़े से बनी चीजें जैसे बेल्ट, पर्स, जूते, ब्रेसलेट चीजों को पहनने से बचना चाहिए. ये सबकुछ जानवरों की खाल से बनता है जिसे अशुभ माना जाता है.

यह भी पढ़ें: फाल्गुनी पाठक क्यों हो गईं बॉलीवुड से दूर? कई सालों से कर रही हैं ये काम