90 के दशक में कई सितारों ने फिल्म इंडस्ट्री से अपने करियर की शुरुआत की लेकिन कुछ ऐसे भी सितारे थे जिन्होंने पॉप गाने गाकर अपनी अलग पहचान बनाई. उनमें से एक फाल्गुनी पाठक (Falguni Pathak) भी हैं जो आज फिल्म इंडस्ट्री से दूर हो गई हैं. आज फाल्गुनी अपना 53वां बर्थडे मना रही हैं और आज ही हम आपको बताएंगे कि इन दिनों वे कहां हैं और क्या कर रही हैं?
यह भी पढ़ें: फोटो में दिख रही ये छोटी बच्ची आज है एक ग्लैमरस एक्ट्रेस, पहचान पाए क्या?
कहां गुम हो गई हैं Falguni Pathak?
12 मार्च, 1969 को मुंबई में जन्मीं फाल्गुनी पाठक मूलरूप से गुजरात की हैं और इन दिनों वहीं रह रही हैं. बॉलीवुड में गानों के अलावा उन्होंने वे गुजराती गाने भी गाती हैं और वहां की पॉपुलर सिंगर हैं. फाल्गुनी ने साल 1998 में अपना डेब्यू म्यूजिक एल्बम से किया था.
इन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों के लिए भी गाने गाए और उनकी मीठी आवाज का हर कोई दीवाना है. फाल्गुनी पाठक आज भी सिंगल हैं लेकिन अपने परिवार के लिए और गायकी के लिए उनका समर्पण आज भी है. फाल्गुनी ने लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) को अपना आदर्श माना और उन्हीं को देखकर गायकी की दुनिया में कदम रखा.
फाल्गुनी पाठक ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा, कौन बनेगा करोड़पति, स्टार डांडिया धूम, कॉमेडी नाइट्स विद कपिल और बा बहू और बेबी में अपनी अपियरेंस से दर्शकों का दिल जीता. इन्होंने खुद का म्यूजिक एल्बम बनाया जिसने 90 के दशक में धूम मचाया.
फाल्गुनी पाठक के मेरी चूनर उड़-उड़ जाए, मैंने पायल है छनकाई, ओ पिया, याद पिया की आने लगी, दिल झूम झूम ना, अर्पण जैसे म्यूजिक एल्बम्स बनाए. इसके अलावा प्यार कोई खेल नहीं, दीवाना (2001), गांठ, कोयला, जख्मी इंसान, हम हैं कमाल के, प्रथा, ना तुम जानो ना हम और हंगामा हाउस जैसी फिल्मों में भी गाने गाए.
बता दें, पिछले कुछ सालों से फाल्गुनी गुजराती ट्रेडिशनल के अनुसार नवरात्रि पर डांडिया नाइट्स में गाने गाती हैं. इसके लिए वे कई शोज भी करती हैं और नवरात्रि के दौरान उनकी बुकिंग के लिए लोग लाइन लगाए रहते हैं. फिल्मों में फाल्गुनी ने कई साल पहलेगाना छोड़ दिया था लेकिन गुजराती ट्रेडिशनल गाने आज भी गाती हैं.
साथ ही फाल्गुनी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और इंस्टाग्राम पर उनके 1 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं. फाल्गुनी पाठक का एक यूट्यूब चैनल भी है जिसमें वे अपने गाने समय-समय पर अपलोड करती रहती हैं.