वास्तु (Vastu) और ज्योतिष शास्त्र (Astrology) के अनुसार घर में कुछ पशु-पक्षी को पालना शुभ माना जाता है. इन पशु-पक्षियों से घर में समृद्धि और खुशहाली (Happiness) आती है. साथ ही मान्यता है कि कुछ बलाएं भी टल जाती हैं. शहरों में लोग अपनी जरूरत और शौक (Hobby) के हिसाब से पशु-पक्षी पालते हैं. कुछ ऐसे पशु-पक्षी हैं जिनको घर में पालने से घर का वातावरण में सकारात्मक उर्जा (Positive Vibe) का निवास होता है. आइए जानते हैं कि कौन से ऐसे पशु-पक्षी शुभ है और इनका क्या परिणाम हैं.

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: घर में रखीं ये 5 चीजें बन सकती है बर्बादी का कारण! अभी बदल दें

कुत्ते को पालने से घर में मां लक्ष्मी का वास होता है.

कुत्ता

कुत्ते को भगवान भैरव का सेवक माना जाता है. माना जाता है कि कुत्ते को पालने से घर में मां लक्ष्मी का वास होता है. साथ ही धन के आगमन से रास्ते खुलते हैं. इसके अलावा कुत्ता परिवार के सदस्यों पर आने वाले संकट को अपने ऊपर ले लेता है.

यह भी पढ़ें: घर में पोछा लगाते समय न करें ये गलतियां, वरना मुसीबतों में फंस जाएगा जीवन

मछली

फेंगशुई और वास्तु के अनुसार घर में मछली पालना बेहद शुभ माना जाता है. मछलियों को पालने से घर की दरिद्रता दूर होती है. इसके अलावा घर में पॉजिटिव एनर्जी प्रवेश करती है. एक्वेरियम में सुनहरी रंग की मछली रखना बेहद शुभ माना जाता है. इसके साथ एक काले रंग की मछली भी रखना चाहिए. मछलियां परिवार के संकट अपने ऊपर ले लेती हैं.

वास्तु शास्त्र के अनुसार कछुआ पालना गुडलक माना जाता है.

कछुआ

वास्तु शास्त्र के अनुसार कछुआ पालना गुडलक माना जाता है. घर में अगर कछुआ है तो समझिए आपके सारे काम आसानी से होते चले जाएंगे. इसका घर में होना आपके लक्ष्य प्राप्ति को और आसान कर देता है. कछुआ पालने से घर में वैभव और ऐश्वर्य भी बढ़ता है.

यह भी पढ़ें: Vastu की 5 गलतियां आपको बना सकती हैं कर्जदार, जानने के बाद जरूर छोड़ दें

घोड़ा

वास्तु शास्त्र के अनुसार घोड़ा पालना लकी है. घोड़ा बेहद परिश्रमी और समझदार पशु है. अगर घोड़ा पालना संभव न हो तो कम से कम घोड़े की तस्वीर या मूर्ति लगाई जा सकती है.

वास्तु शास्त्र में खरगोश को सुख-समृद्धि का प्रतीक माना गया है.

खरगोश

वास्तु शास्त्र में खरगोश को सुख-समृद्धि का प्रतीक माना गया है. खरगोश पालने से घर की निगेटिव एनर्जी खत्म हो जाती है. इसे पालने से घर में खुशहली बरकरार रहती है.

यह भी पढ़ें: कहीं आपके घर में तो नहीं रखी ये चीजें, परिवार के संबंधो में आ सकती है कड़वाहट

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.