इस दुनिया में दो तरह के लोग होते हैं जिनमें अमीर और गरीब कैटेगरी आती है. अमीर वो होते हैं जो पैसा बढ़ाने के लिए कई तरह की तरकीबें निकालते हैं लेकिन जो गरीब होते हैं वो पैसा कैसे कमाएं या पैसा कहां से लाएं इस सोच पर ज्यादा जोर देते हैं. पैसा हर किसी के लिए बहुत जरूरी है लेकिन अगर दूसरी चीजों की स्थिरता भी बहुत जरूरी होती है. मिडिल क्लास फैमिली वाले अक्सर घर की जरूरतें या बच्चों की पढ़ाई के लिए कर्जदार हो जाते हैं.

यह भी पढ़ें: भूलकर भी इन चीजों को जमीन पर न रखें, देवताओं के अपमान के साथ बिगड़ेगी आर्थिक स्थिति

ऐसा कई बार वास्तु को मानने वालों के साथ भी हो जाता है. अगर आप वास्तु शास्त्र में विश्वास रखते हैं तो आपको कुछ गलतियां नहीं करनी चाहिए जिससे आप कर्जदार बनने से बच जाएं.

वास्तु में हुई ये गलतियां बनाती हैं कर्जदार

हर कोई चाहता है कि वो कर्जदार नहीं हो लेकिन जरूरतें इंसान को ऐसा बना देता है. मगर वास्तु से जुड़ी कुछ गलतियां होती हैं जो आपको कर्जदार बना सकती हैं. ये गलतियां अनजाने में भी अगर हुई हैं तभी घर में वास्तु दोष पैदा हो जाता है. इंसान को इससे बचना चाहिए वरना आर्थिक स्थिति पर उनके असर पड़ सकता है.

यह भी पढ़ें: मकड़ी के शरीर पर चढ़ने से क्या होता है? भूलकर भी न करें ये बातें नजरअंदाज

1. वास्तु शास्त्र में बिस्तर पर बैठकर खाने से धन की हानि होती है. असफलता इंसान के पीछे पड़ी रहती है और दरिद्रता निवास करने लगती है. ऐसे में आपको बिस्तर पर नहीं खाना चाहिए.

2. रात के समय जूठे बर्तन को भूलकर भी नहीं छोड़ना चाहिए वरना घर में वास्तु दोष पैदा हो सकता है. इससे हमेशा बचना चाहिए.

3. जिस घर में लोग देर तक सोते हैं और बिना नहाए भोजन ग्रहण करते हैं वहां दरिद्रता आती है. ऐसे घरों में लक्ष्मी कभी निवास नहीं करती हैं.

4. अगर घर में पानी की बाल्टी उल्टी रखी है या खाली रखी है तो ऐसे घरों में आर्थिक स्थिति खराब होने लगती है.

यह भी पढ़ें: भूलकर भी इस समय ना तोड़ें तुलसी के पत्ते, जीवन में हो सकते हैं कई नुकसान

5. घर के मुख्य द्वार पर कभी भी कूड़े की बाल्टी नहीं रखनी चाहिए. ऐसा होना अशुभ होता है और दरिद्रता निवास करने लगती है.

6. शाम के समय धन, दूध, नमक और दही जैसी चीजों को किसी को भी उधार मत दीजिए. ऐसी मान्यता है कि ऐसा करने से आर्थिक स्थिति खराब होती है.

7. घर में परेशानी बढ़ने का कारण झाड़ू को बार-बार पैर से छूना होता है. हिंदू धर्म में झाडू़ को लक्ष्मी माना जाता है और उसे पैर से लगाने पर वे रुष्ट हो जाती हैं.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: घर में किस दिशा में रखना चाहिए सोफा सेट, गलती पड़ सकती है भारी