ऐसा कहा जाता है कि घर में रखी हुई प्रत्येक चीज वास्तु शास्त्र से प्रभावित होती है. सुख-समृद्धि भी वास्तु पर निर्भर करती है. सफलता पाने के लिए वास्तु शास्त्र में कुछ खास उपायों के बारे में बताया गया है, जिससे आप आर्थिक समस्याएं भी दूर कर सकते हैं. ऐसा माना जाता है कि गलत दिशा में गलत चीजें रखने से जिंदगी में परेशानियां आने लगती है.
यह ही पढ़ें: रसोई घर में कभी भी इन 4 चीजों को खत्म न होने दें, मां लक्ष्मी के साथ गुरु भी हो सकते हैं नाराज
किसी भी घर का ड्राइंग रूम सबसे मुख्य भाग माना जाता है. दरअसल घर में प्रवेश करने वाली ऊर्जाएं सबसे पहले इसी कमरे में प्रवेश करती हैं. ऐसे में वास्तु के अनुरूप ही ड्राइंग रूम बनाना बेहतर होता है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, अगर आप मकान पूर्व या उत्तर मुख का है. तो ड्राइंग रूम पूर्वोत्तर दिशा में होना चाहिए. आपको जानकारी के लिए बता दें कि अगर मकान पश्चिम मुख का है तो ड्राइंग रूम उत्तर-पश्चिम दिशा यानी वायव्य कोण में होना चाहिए. आइए वास्तु के अनुसार जानते हैं कि घर में सोफा सेट किस दिशा में होना चाहिए. वास्तु शास्त्र के मुताबिक, अगर मकान दक्षिण मुख का है तो दक्षिण-पूर्व दिशा यानी आग्नेय कोण में ड्राइंग रूम होना बेहतर है.
यह ही पढ़ें: घर की दक्षिण दिशा में भूलकर भी न रखें ये चीजें, रखी तो हो सकते हैं कंगाल
वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर का दरवाजा पश्चिम में है तो सोफा सेट नैऋत्य कोण (दक्षिण-पश्चिम) में लगाना चाहिए. इसके अलावा आप अगर घर पूरब मुख का है तो दक्षिण, पश्चिम या नैऋत्य कोण में सोफा सेट लगा सकते हैं.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, अगर मकान किसी ओर दिशा की तरफ है. तो सिर्फ उत्तर और ईशान कोण को छोड़कर कहीं भी सोफे को आप लगा सकते है. बता दें कि घर के मुखिया को हमेशा दरवाजे के सामने चेहरा कर बैठना चाहिए.

यह ही पढ़ें: Vastu Tips: इन गलतियों को मां लक्ष्मी कभी नहीं करती माफ, कंगाल होने से पहले सुधार लें
किस दिशा में न बनवाएं बेडरूम?
वास्तु शास्त्र के अनुसार आग्नेय कोण में श्यनकक्ष होने से यह व्यक्ति के क्रोध को बढ़ाता है, लेकिन क्रोध के साथ-साथ यह और भी परेशानियों का कारण बनता है. जो पुरुष इस दिशा में सोते हैं, उन्हें अग्नि तत्व संबंधित रोग हो सकते हैं. अग्नि-तत्व से संबंधित रोगों में उच्च रक्तचाप, डायबिटीज और हृदयघात जैसी बीमारिया शामिल हैं.
यह ही पढ़ें: क्यों छिदवाया जाता है कान? आप भी जानें इसके पीछे की खास वजह
इस तरह बनवाएं बेडरूम
यदि आप गलत दिशा में बेडरूम बनवाते हैं, तो पति-पत्नी के बीच संबंध खराब होने लगते हैं. इसके अलावा, घर की खुशहाली के लिए आपको दक्षिण-पश्चिम दिशा में ही बेडरूम का निर्माण करना चाहिए. अगर आप चाहते हैं कि पति-पत्नी का रिश्ता मजबूत रहे, तो बेडरूम में लाल या गुलाबी रंग का इस्तेमाल करें. इसके अलावा, गहरे रंग, जैसे काला या हरे रंगों का प्रयोग करने से बचें. अपने बेडरूम को साफ-सुथरा रखें और सभी चीजों को अपनी जगह पर रखें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
यह ही पढ़ें: नवरात्रि में वास्तु के हिसाब से करें ये 7 बदलाव, फिर देखें जबदस्त फायदे