ज्योतिष शास्त्र की मानें तो हम अपना जीवन सुखद और खुशहाल तरीके से बिता सकते हैं. सफलता पाने के लिए ज्योतिष में कुछ खास उपायों के बारे में बताया गया है, जिससे आप आर्थिक समस्याएं भी दूर कर सकते हैं. खुशहाल जीवन के लिए आपको वास्तु टिप्स अपनाने चाहिए, जिनसे घर में लक्ष्मी का वास होता है. आज हम बात कर रहे हैं घर में पोछा लगाने की, जो बेहद सावधानी से लगाना चाहिए. तो चलिए आपको बताते हैं इससे जुड़ी खास बातें.

यह भी पढ़ें: मकड़ी के शरीर पर चढ़ने से क्या होता है? भूलकर भी न करें ये बातें नजरअंदाज

नमक डालकर लगाएं पोछा

पोछा लगाते समय पानी में थोड़ा सा समुद्री नमक डाल लेना चाहिए. नमक में नकारात्‍मक ऊर्जा को दूर करने की ताकत होती है. इसलिए कई घरों में पोछा लगाते समय पानी में नमक मिला लिया जाता है. ऐसा करने से घर का फर्श तो साफ होता ही है, बल्कि नेगिटिव ऊर्जा भी दूर रहती है. पोछे के पानी में नमक मिलाना अच्छा है, लेकिन इश दौरान कुछ सावधानियां बरतनी जरूरी हैं.

यह भी पढ़ें: Vastu: तुलसी का पौधा भूलकर भी इस दिशा में ना रखें, वरना हो सकते हैं कंगाल

सप्ताह में दो बार लगाएं पोछा

आपको सप्ताह में कम से कम दो या तीन बार नमक डालकर पोछा लगाना चाहिए. लेकिन ये काम मंगलवार, गुरुवार और रविवार को नहीं करना चाहिए.

खुद ही मिलाएं पानी में नमक

कोशिश करें कि जब आप पोछा लगा रहे हैं, तो कोई बाहरी व्यक्ति नमक का पानी न देखे. यदि आप इस काम में मदद लेते हैं, तो खुद ही पानी में नमक मिलाएं और पोछा लगवाएं. ऐसा करने से घर में सुख-शांति आती है.

यह भी पढ़ें: कहीं आपके घर में तो नहीं रखी ये चीजें, परिवार के संबंधो में आ सकती है कड़वाहट

पोछे का पानी घर में न फेंके

जब भी नमक डालकर पोछा लगाएं तो बाद में पानी को घर के अंदर न फेंके, बल्कि नाली में डालें. वरना नकारात्‍मक ऊर्जा घर में ही रह जाएगी. अगर आप चाहें, तो पोछे के लिए कांच की कटोरी में नकम भरकर रख सकते हैं. ऐसा करने से लक्ष्मी का वास होता है और करियर में सफलता मिलती है.

यह भी पढ़ें: इन जगहों पर भूलकर भी न रखें घर की चाबियां, नहीं होगा लक्ष्मी का वास

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.