जब भी कोई त्योहार या पूजा होती है, तो वह दीपक के जलने से ही शुरु होती है. हिंदू धर्म में दीपक का एक अलग ही महत्व है. लोग अपनी-अपनी इच्छा के अनुसार चांदी, मिट्टी या आटे के दीपक को जलाते हैं. किसी भी शुभ काम की शुरुआत के लिए दीपक बेहद जरूरी होता है, लेकिन ज्योतिष शास्त्र की मानें, तो जब जीवन में ज्यादा समस्याएं आएं तो आटे का दीपक जलाना चाहिए.

यह भी पढ़ें: इन 5 जानवरों को पालने से घर में आती है सुख शांति, ऐसे बरसेगा धन

क्यों जरूरी है आटे का दीपक?

ज्योतिषशास्त्र में कहा गया है कि जब घर, कारोबार या करियर में समस्याएं आ रही हों, तो आटे के दीपक का इस्तेमाल करना चाहिए. आटे के दीपक को जलाकर इच्छापूर्ति की कामना की जाती है. दरअसल आटे के दीपक विशेष परिस्थितियों में विशेष दिनों के लिए ही जलाए जाते हैं, इन्हें रोज नहीं जलाया जाता. आम तौर पर लोग किसी मनोकामना को मांग कर आटे के दीपक कुछ नियमित दिनों के लिए जलाते हैं. जैसे 11 दिन, 21 दिन या 31 दिनों तक.

यह भी पढ़ें: Chaitra navratri 2022: अगर नवरात्रि में दिखें ये चीजें, तो जाने लें कि आपके घर में बरसने वाला है धन

कैसे लें आटे के दीपक का संकल्प?

1. अगर आप कर्ज से मुक्ति चाहते हैं, तो हनुमान जी के सामने आटे का दीपक जला सकते हैं. ऐसा करने से घर की आर्थिक स्थिति सही होती है और घर में लक्ष्मी आती हैं.

2. मां अन्नपूर्णा को आटे का दीपक जलाकर पूजा करने से आपकी पुरानी मुराद पूरी होती है, घर में सुख-शांति आती है.

3. अगर विवाह, नौकरी, बीमारी, संतान प्राप्ति, गृह कलह और पति-पत्नी के रिश्ते से जुड़ी समस्या होती है, तो आटे का दीपक जरूर जलाना चाहिए. इसे आप कुछ दिनों का संकल्प लेकर नियमित रूप से जला सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Chaitra navratri 2022: कलावा बांधते समय भूलकर भी न करें ये गलतियां, हो जाएगा अनर्थ

किस क्रम में जलाएं आटे का दीपक?

एक दीपक से शुरुआत करके उसे 11 तक ले जाया जाता है. जैसे संकल्प के पहले दिन 1 फिर 2, 3, 4, 5 और 11 तक दीप जलाने के बाद 10, 9, 8, 7 ऐसे फिर घटते क्रम में दीपक जलाए जाते हैं.

जरूर बरतें ये सावधानियां

1. अगर आप आर्थिक तंगी को दूर करने के लिए आटे का दीपक जला रहे हैं, तो उसे गूंथते समय हल्दी मिलाना न भूलें.

2. यदि आप शनिवार को आटे का दीपक जलाते हैं, तो उसमें थोड़ा सा सरसों का तेल डालकर उसे जलाएं. ऐसा शनि की ढैया में आराम पाने के लिए किया जाता है.

3. मंगलवार को आटे का दीपक जलाने के लिए आपको उसमें चमेली का तेल मिलाना चाहिए. ऐसा करने से भगवना हनुमान प्रसन्न होते हैं.

यह भी पढ़ें: घर में पोछा लगाते समय न करें ये गलतियां, वरना मुसीबतों में फंस जाएगा जीवन

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.