गर्मी का मौसम आते ही लोगों के घरों में फ्रिज में बोतलें रखी जाने लगती हैं लेकिन बहुत से घर ऐसे भी हैं जहां मिट्टी की सुराही का ही लोग पानी पीना पसंद करते हैं. मिट्टी की सुराही में पानी पीने के कई चिकित्सिक फायदे होते हैं और गांव के लोग तो आज भी इसी में पानी पीना पसंद करते हैं. मिट्टी की सुराही को आमतौर पर लोग घड़ा ( Pitcher) भी कहते हैं और वास्तु शास्त्र के अनुसार भी इसे घर में रखना शुभ माना जाता है, कैसे ? बस मिट्टी की सुराही को घर की इस दिशा में भानी भरकर रख दीजिए. 

यह भी पढ़ें: नींबू-मिर्च को लटकाने के पीछे क्या है वैज्ञानिक कारण, आपको पता है?

घर के इस दिशा में रखें मिट्टी की सुराही

वास्तु शास्त्र मानने वाले हर चीज मानते हैं और इसके ऊपर कई सारी चीजें बताई गई हैं. अक्सर लोग इसी के हिसाब से अपना घर, ऑफिस और काम वाली जगहों को सजाते हैं लेकिन ऐसी किस दिशा में मिट्टी की सुराही रखी जाए कि घर में पैसों की कमी ना हो पाए. इसका उल्लेख भी वास्तु शास्त्र में बताया गया है. वास्तु शास्त्र में सुराही को लेकर कई जानकारी उपलब्ध है.

सुराही में पानी भरकर रखना शुभ होता है लेकिन ये सही दिशा में रखा जाना अनिवार्य है. बहुत से मिट्टी की सुराही का पानी पीना पसंद नहीं करते हैं लेकिन वास्तु शास्त्र में इसके बारे में विस्तार से बताया गया है.

वास्तु शास्त्र के नियम.

वास्तु शास्त्र के अनुसार, पानी से भरी एक सुराही घर में जरूर रखनी चाहिए. घर में पानी भरी सुराही रखी जाती है तो वहां धन की कमी बिल्कुल नहीं होती है. सुराही ना मिले तो मिट्टी का छोटा घड़ा भी रखा जा सकता है. बस इस बात का ध्यान रहे कि इसमें पानी हमेशा भरा होना चाहिए. इसके साथ ही इसे रखने के लिए उत्तर दिशा का चुनाव करना सही होता है क्योंकि उत्तर दिशा को जल के देवता की दिशा मानी जाती है.

यह भी पढ़ें: घर की इस दिशा में भूलकर भी न लगाए पानी की टंकी, वरना भाग्य में आ सकती है बाधा